- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोविड का उल्लेख करने तैयार नही है...
कोविड का उल्लेख करने तैयार नही है केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बीमा कंपनियों के द्वारा आम उपभोक्ताओं के साथ किस तरह गोलमाल किया जा रहा है, इसके रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। अस्पताल में कैशलेस करना तो दूर बात हो गई। इलाज में खर्च की गई राशि को प्राप्त करने क्लेम किया जाता है तो क्लेम डिपार्टमेंट व सर्वेयर टीम के सदस्यों के द्वारा उसमें अनेक खामियां निकालकर भुगतान में रोक लगा दी जाती है। बिलों को सत्यापित कराकर दिया जाए बीमा कंपनी के अधिकारी जल्द क्लेम देने का वादा तो करते है पर भुगतान कभी करते नही। अब तो बीमा अधिकारी पॉलिसी से बीमितों का नाम काट रहे है तो कही बीमारी का उल्लेख नही कर रहे है। कई तरह से पॉलिसी धारकों को परेशान किया जा रहा है और बीमा कंपनी के प्रबंधक व ब्रांच के अधिकारियों पर जिम्मेदार विभाग शिकंजा नहीं कस पा रहा है।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
इस तरह की समस्या यदि आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर, जबलपुर के मोबाइल नंबर -9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
कोरोना होने के बाद नही मिला बीमा कंपनी से किसी तरह का लाभ-
भैसासुर रोड मोंटी कॉर्लो निवासी बलराम फुले ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया था। उसकी प्रीमियम भी वे लगातार भर रहे है। उन्हें गत वर्ष कोविड हो गया था। इलाज के लिए उन्हें निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ा था। अस्पताल में बीमा कंपनी के द्वारा किसी भी तरह का सहयोग नही मिला और इसके बाद उन्होंने पॉलिसी रिन्यु कराई तो उसमें कहा कि हमारी बीमारी का उल्लेख किया जाए। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने प्रीमियम लेते वक्त सारे वादे किए की हम जल्द ही सारी जानकारी आपकी पॉलिसी में दर्ज कर देगे। वे लगातार बीमा कंपनी को मेल करते हुए आ रहे थे पर आज तक बीमा कंपनी के अधिकारियों ने किसी भी तरह का सहयोग नही किया। उन्होंने टोल फ्री नंबर में भी सहयोग के लिए अपील की पर वहां से भी सहयोगात्मक उत्तर नही दिया गया। उनका आरोप है कि प्रीमियम लेने तक ग्राहको का वे लगातार सहयोग करते है और जैसे ही प्रीमियम राशि जमा कर दी जाती है तो उसके बाद वे ग्राहको के साथ बुरा बर्ताव करने लगते है। मेरे साथ भी बुरा बर्ताव किया गया है।
Created On :   21 May 2022 5:19 PM IST