- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सावधान! चौराहे हो रहे सील, बेवजह घर...
सावधान! चौराहे हो रहे सील, बेवजह घर से बाहर निकले तो कार्रवाई तय
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सभी व्यस्ततम चाैराहों को सुबह से लेकर दोपहर तक सील किया जा रहा है। शहर में पुलिस की नाकाबंदी शुरू हो चुकी है। बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का कार्रवाई अभियान शुरू है। पुलिस ने नागरिकों से आह्वान किया है कि, बिना वजह घर से न निकलें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से निकलें। पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार को शहर पुलिस ने नाकाबंदी और तेज कर दी है। शहर में विविध स्थानों पर बिना मास्क के घूम रहे 347 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इन सभी पर कोविड नियमों की अनदेखी के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह बिना सोशल डिस्टेंसिंग के मामले में 780 नागरिकों पर कार्रवाई की गई, जबकि शहर पुलिस विभाग के अलग-अलग दस्तों ने 491 वाहनों को डिटेन किया।
31 तक जारी रहेगी कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला के आदेश पर ग्रामीण क्षेत्र में नाकाबंदी तेज कर दी गई है। ग्रामीण पुलिस ने भी अब सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वाले और बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस रूट मार्च शुरू किया है। यह अभियान 31 अप्रैल तक जारी रखा जाएगा। पश्चात आगे जैसा आदेश प्राप्त होगा, वैसे कार्रवाई की जाएगी।
इसलिए नहीं थम रहा संक्रमित होने का सिलसिला
शहर में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं। जिन लोगों में लक्षण हैं वे लोग नौकरी पर जा रहे हैं, लेकिन किसी को कुछ बता नहीं रहे हैं। यह वे लोग हैं जो जाने-अनजाने में हजारों लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। यही कारण है कि, नागपुर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जब कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे, तब मनपा प्रशासन ने संबंधित के उस इलाके को सील कर दिया था, लेकिन अब जो लोग कम प्रमाण में संक्रमित हैं, वे बेखौफ सड़कों पर घूम रहे हैं। इसके लिए प्रशासन ही नहीं, तो नागरिकों को भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना होगी, तभी कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक किया जा सकता है।
स्टेशन और ट्रेनों में बगैर मास्क मिले तो रेलवे वसूलेगा जुर्माना
कोविड -19 महामारी के प्रसार को रोकने लिए रेलवे कई उपाय कर रहा है। विशिष्ट दिशा-निर्देशों में से एक मास्क पहनना है। रेलवे परिसर व ट्रेनों में बगैर मास्क पाए जाने पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। रेलवे परिसर में स्वच्छता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए भी जुर्माना वसूल करने हेतु रेलवे के अधिकारियों को अधिकृत किया है। मध्य रेलवे ने मास्क ठीक से पहनने, सैनिटाइज़र का उपयोग व सामाजिक दूरी जैसे िदशा-निर्देशों का पालन करने की अपील यात्रियों से की है।
Created On :   18 April 2021 6:41 PM IST