- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- व्यंग्य चित्र के जरिए पेश की...
व्यंग्य चित्र के जरिए पेश की पर्यावरण की तस्वीर

डिजिटल डेस्क, नागपुर | विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज में पर्यावरण को लेकर जागरूकता लाने का बीड़ा शहर के कार्टूनिस्ट्स ने उठाया। व्यंग्य चित्र के जरिए पर्यावरण की तस्वीर दिखाने आयोजित व्यंग्य चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व सांसद अजय संचेती ने किया। संचेती ने इस अवसर पर कहा कि शुरू से ही मनोहर सप्रे परिवार से जुड़ा रहा इसलिए व्यंग्य चित्रों की जानकारी बढ़ी। समाज में पर्यावरण जागरण के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि आयोजन सफल हो।
दुनिया में पर्यावरण पर हो रहे असर को शहर के व्यंग्य चित्रकार अपने व्यंग्यों के माध्यम से पेश कर रहे हैं ऐसे प्रयासों की जितनी सराहना की जाए कम है । इस अवसर पर सीएसआर फोरम वीआईए के चेयरमेन गिरधारी मंत्री ने कहा कि पर्यावरण में उद्योगों के कारण बहुत सी बाधाएं आती है जिसे दूर करने के साथ बाधाओं को दूर करने का संदेश उनके व्यंग्य चित्रों में होना चाहिए। ताकि समाज में परिवर्तन की राह आसान हो सके।
व्यंग्य चित्रों से सामने लाई समाज की सचाई
सिविल लाइंस स्थित दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में कार्टून्स कट्टा व दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय व्यंग्य चित्र प्रदर्शनी-2018 के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मान्यवरों ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में दैनिक भास्कर के व्यंग्य चित्रकार विनय चाणेकर, प्रभाकर वाईरकर, विजय राऊत, घनश्याम देशमुख, शशिकांत सप्रे, प्रफुल्ल डेकाटे, राजीव गायकवाड़ ने इस अवसर पर प्रात्याक्षिक व मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर पार्षद निशांत गांधी, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के संचालक डॉ. दीपक खिरवडकर,दैनिक भास्कर के समन्वय संपादक आनंद निर्बाण,इको फ्रेंडली लिविंग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय लिमये, जेसीआई मेडिको के अध्यक्ष डॉ. सचिन देवकर, हास्य चित्रकार घनश्याम देशमुख प्रमुखता से उपस्थित थे। उपस्थित मान्यवरों ने भी इस अवसर पर्यावरण को लेकर आयोजित प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर व्यंग्य चित्रकारों ने ब्लैक एण्ड वाइट व कलर कैरिेकेचर तैयार किया। कार्यक्रम का संचालन अमर अणे ने किया। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Created On :   5 Jun 2018 4:10 PM IST