- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फर्जी खाता खोल स्कॉलरशिप डकारी,...
फर्जी खाता खोल स्कॉलरशिप डकारी, पूर्व टीचर पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एक पूर्व शिक्षक द्वारा किसी दूसरे स्कूल के नाम से फर्जी खाता खोलकर स्कालरशिप डकारने का मामला सामने आया है। स्कालरशिप गबन करनेे वाला स्कूल समिति का अध्यक्ष भी हैै। करीब 8 महीने बाद लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार भांडेवाड़ी क्षेत्र में मनपा की जय-विजय उच्च प्राथमिक शाला है। शाला समिति के अध्यक्ष मधुकर मस्के (67) न्यू. नंदनवन ले-आउट निवासी हैं। मधुकर मस्के कामठी में शिक्षक थे और वहीं से सेवानिवृत्त हुए हैं। स्कूल समिति में अध्यक्ष और पेशे से शिक्षक होने के कारण मधुकर का जय-विजय स्कूल में आना-जाना लगा रहता था। 8 मई 2017 को मधुकर ने लकड़गंज क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक में स्कूल के नाम से खाता खोला, जबकी स्कूल के नाम से खाता खोलने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है और न ही यह उनके कार्यक्षेत्र में आता है। इसके बाद भी मधुकर ने शिक्षा विभाग से स्कूल को मिलने वाला वेतननिक अनुदान और छात्रवृत्ति का धनादेश प्राप्त किया और उसे खाते में जमा किया। धनादेश करीब 1 लाख 42 हजार 358 रुपए का था, जिसमें से 40 हजार रुपए की रकम का मधुकर ने गबन किया है।
पहले 8 माह चली जांच
करीब 8 महीने पहले ही इसकी भनक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय बोंद्रे को लगी। उन्होंने अपने स्तर पर प्रकरण की पड़ताल की। शिक्षा विभाग और थाने में इसकी शिकायत की। प्रकरण की गंभीरता से जांच समिति का भी गठन हुआ था। करीब आठ महीने तक समिति की जांच चली। इस बीच समिति ने भी मधुकर के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है, जिससे मामला थाने गया। घटित प्रकरण से सवाल उठ रहा है कि बगैर किसी अधिकार के मधुकर को सरकारी धनादेश कैसे मिला। संदेह है कि प्रकरण में और भी लोगों की लिप्तता हो सकती है। इस बीच प्रधानाचार्य संजय बोंद्रे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। हवलदार ईश्वर मामले की जांच कर रहे हैं।

Created On :   6 Jan 2018 2:18 PM IST