क्राईम : विद्युत विभाग के अभियंता से मारपीट पर मामला दर्ज, अवैध रेत ले जा रहा ट्रक पकड़ा

Case filed against accused beaten to engineer of electrical department
क्राईम : विद्युत विभाग के अभियंता से मारपीट पर मामला दर्ज, अवैध रेत ले जा रहा ट्रक पकड़ा
क्राईम : विद्युत विभाग के अभियंता से मारपीट पर मामला दर्ज, अवैध रेत ले जा रहा ट्रक पकड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली का बकाया बिल वसूली के लिए निकले विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में सोनेगांव पुलिस ने आरोपी राजेंद्र थोरात के खिलाफ धारा 353, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि, उसने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता राजेश मौर्य द्वारा बिजली बिल की रसीद मांगने पर उनके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि, बिजली मीटर डिस्कनेक्ट करने पर अंजाम ठीक नहीं होगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार साेमलवाड़ा विद्युत केंद्र के वरिष्ठ अभियंता राजेश मौर्य शनिवार को सहयाेगियों के साथ बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए डिस्कनेक्ट किए गए बिजली मीटरों की जांच करने निकले थे। उन्होंने प्लाट नं.-8, मॉडर्न सोसाइटी, इंगोले नगर, वर्धा रोड पर आरोपी राजेंद्र थोरात के घर दोपहर करीब 2.30 बजे डिस्कनेक्ट बिजली मीटर की जांच करने पहुंचे। उस समय थोरात के घर की बिजली चालू थी। मौर्य से थोरात ने कहा कि, उन्होंने बिजली का बकाया बिल भर दिया है। तब मौर्य ने थोरात से बिजली बिल की रसीद दिखाने के लिए कहा। थोरात ने मौर्य और उनके सहयोगियों को कोई रसीद नहीं दिखाई। मौर्य ने पुलिस को बताया कि, आरोपी राजेंद्र थोरात ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। आरोपी थोरात ने मौर्य के एक सहयोगी को धमकी देते हुए कहा कि, अगर तूने लाइन कट की, तो तुझे और तेरे साहब को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। आरोपी ने सरकारी कार्य में बाधा डाली। विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता मौर्य की शिकायत पर सोनेगांव थाने के हवलदार रमेश रोकडे ने आरोपी राजेंद्र थोरात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अवैध रेत ले जा रहे ट्रक को पकड़ा

उधर बिना रायल्टी दिए अवैध रेत लाद कर जा रहे ट्रक को नंदनवन पुलिस ने जब्त कर लिया है। ट्रक चालक मोहम्मद शफी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नंदनवन थाना इसके पहले भी रेत के अवैध कारोबार के मामले में काफी चर्चित रहा है। अवैध रेत का कारोबार भंडारा, कामठी, खापरखेड़ा, कन्हान में जोरों पर चल रहा है। पुलिस के अनुसार नंदनवन थाने  के उपनिरीक्षक दत्ता ओमप्रकाश पेंडकर शनिवार को सुबह करीब 8 बजे सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान खरबी चौक से वर्धा रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर उन्हें ट्रक क्रमांक एमएच- 28- बी- 8957 रेत लाद कर आते हुए नजर आया। पुलिस ने ट्रक को रोका। ट्रक चालक मोहम्मद शफी मोहम्मद हनीफ हसनबाग निवासी से  राॅयल्टी बाबत पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसके पास कोई राॅयल्टी नहीं है। तब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने ट्रक व उसमें लदी 6 ब्रास रेत सहित करीब 15 लाख 80 हजार रुपए का माल जब्त किया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।

चोरी हुआ बैग 2 घंटे में ढूंढ़ा

रेलवे स्टेशन पर मध्यरात्रि एक यात्री का बैग चोरी हो गया। आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से मात्र 2 घंटे में आरोपी को धरदबोचा। शनिवार को तड़के यह घटना हुई। फरियादी महेश चौधरी (36) निवासी तुमसर है। वह नागपुर से भंडारा जाने के लिए स्टेशन पर आया था। रात को कोई गाड़ी नहीं रहने से वह पीआरएस में ही सो गया। मध्यरात्रि 2 बजे के करीब नींद खुलने पर उसने देखा कि उसके सिरहाने रखा बैग गायब है। उसने आरपीएफ थाने में घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी के माध्यम से मात्र दो घंटे में रोशन मेश्राम नामक आरोपी को आरपीएफ ने धर-दबोचा। 

बिना अनुमति के घूमते मिला तड़ीपार

बिना अनुमति के शहर में घूमते मिले तड़ीपार आरोपी कमलेश दुपारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुंभारपुरा पांचपावली निवासी कमलेश दुपारे को गणेशपेठ थाने के गश्तीदल ने मछली मार्केट परिसर में घूमते हुए धर-दबोचा। पुलिस ने पहले उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। थाने में ले जाकर पूछताछ करने पर पता चला िक उसे नागपुर जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। वह शहर में बिना पुलिस की अनुमति के घूम रहा था। आरोपी कमलेश दुपारे के खिलाफ धारा 142 के तहत गणेशपेठ थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गणेशपेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  सुनील गांगुर्डे, उपनिरीक्षक उल्हास राठोड, हवलदार किशोर सूर्यवंशी, नायब सिपाही  प्रशांत गजभिये, राजेंद्र बनकर, सिपाही उमाकांत नागदेवे, हितेश राठोड़, राजेश यादव ने कार्रवाई की।

व्यापारियों के घर लाखों की चोरी

कलमना क्षेत्र में दो व्यापारियों के मकानों में सेंध लगाकर चोरों ने करीब 7 लाख 62 हजार रुपए का माल चोरी कर ली। घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं। पुलिस के अनुसार प्लाट नंबर 11 साईं नगर कलमना निवासी व व्यवसायी जतिन बेनिशाम खेतान का परिवार रक्षाबंधन के िलए बाहरगांव गया है। 16 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे जतिन खेतान  मकान को ताला लगाकर गांधीबाग स्थित कपड़े की दुकान में चले गए। वह रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर जब घर पहुंचे, तब उन्हें मकान में चोरी होने की बात पता चली। अज्ञात चोर मकान के मुख्य द्वार का कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और बेडरूम में लॉकर से सोने-चांदी के गहने व नकदी 2 लाख रुपए सहित करीब 5 लाख 56 हजार का माल चुरा ले गया। जतिन खेतान ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी घटना भी कलमना क्षेत्र में हुई। सूर्यनगर, प्लाॅट नं 43, ढवले ले-आउट, लता मंगेशकर गार्डन के पास रहने वाले व्यवसायी दिलीप मनोहरलाल खंडेलवाल परिवार के साथ गत 12 अगस्त से थाईलैंड घूमने गए हैं। उनके घर पर सुरक्षा गार्ड तैनात है। 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच अज्ञात चोर दिलीप के मकान के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखी अलमारी के लाॅक को तोड़कर सोने के गहने व नकदी 15 रुपए सहित करीब 2 लाख 5 हजार रुपए का माल चुरा ले गया। सुरक्षा गार्ड को जब दिलीप के घर में चोरी होने की बात पता चली, तब उसने दिलीप को जानकारी दी। दिलीप ने अपने भाई सतीश मनोहरलाल खंडेलवाल  प्लाॅट नं 6, जीवन धारा अपार्टमेंट निवासी को जानकारी दी। सतीश ने कलमना थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है। 

अवैध शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध महिला को िगरफ्तार किया है। आरोपी महिला का नाम जैनबी अब्दुल रशीद (64) खलाशी लाइन गड्डीगोदाम निवासी है। महिला के घर के शौचालय की छत पर छिपाकर रखी गई तीन पेटी  देसी शराब सहित करीब 8 हजार 268 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जैनबी नामक महिला खुलेआम देसी शराब बेच रही है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जैनबी को देसी शराब की बोतलें बेचते हुए गिरफ्तार की। 

मित्र ने ही व्यापारी दोस्त को ठगा

एक पूर्व सर्राफा व्यापारी ने अपने साथी की मदद से मित्र को ही नकली सोने का आभूषण गिरवी रख कर ठग लिया। शुक्रवार को एमआईडीसी थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हिंगना रोड स्थित साईं नगर निवासी बालासाहब दोडे (56) का जनरल स्टोर्स है। 15 तारीख को बालासाहब का मित्र पूर्व सर्राफा व्यापारी राजू बांगरे (56) एक मित्र को लेकर उसके पास आया। बालासाहब को राजू ने बताया कि उसके िमत्र के परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती है। इस कारण उसे रुपए की सख्त जरूरत है। 15 अगस्त होने से सर्राफा दुकानें बंद हैं, इसलिए सोने की चूड़ी रख कर दस हजार रुपए उधार दे दे। झांसे में आए बालासाहब ने चूड़ी लेकर दस हजार रुपए राजू को दे दिए। इस बीच चूड़ी दूसरे सर्राफा व्यापारी के पास गिरवी रखने के लिए भेजा गया। तब सर्राफा व्यापारी ने चूड़ी के बिल की मांग की, लेकिन बिल देने में आनाकानी करने से उसने चूड़ी रखने से इनकार कर दिया। सर्राफा व्यापारी ने सोने की चूड़ियों की जांच-परख की तो उसके होश उड़ गए। चूड़ी मेटल की थी। उस पर सोने का पानी चढ़ाया गया था। मामला उजागर होने से राजू साथी समेत फरार हो गया। उसके खिलाफ उपनिरीक्षक जाधव ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। जांच जारी है। 

लुटरों ने छीनी एक्टिवा और चेन

दोस्त की बर्थ-डे पार्टी से घर लौटते समय दो दोस्तों से लुटेरों ने पुलिस आयुक्तालय से कुछ ही दूरी पर तलवार दिखाकर नई एक्टिवा, नकदी व सोने की चेन सहित करीब 82 हजार रुपए का माल लूट कर फरार हो गए। लुटेरे एक कार में सवार थे। देर रात यह घटना हुई। पीड़ित युवक की शिकायत पर सदर पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर 5 लुटेरों को धर-दबोचा। इस िगरोह का मुखिया पुराना अपराधी है। उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों का पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। 

बाइक सवार ने 40 हजार छीने

दोस्त के साथ पैदल जाते समय पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने एक युवक से नकद 40 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार नाका नंबर 5 भंडारा रोड निवासी नंदकिशोर राजाराम यादव (18) गत दिनों अपने मित्र के साथ पैदल जा रहा था। भंडारा रोड पर शिवम लॉन के पास पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने चलती बाइक से नंदकिशोर यादव के शर्ट की ऊपर की जेब में हाथ डालकर नकदी 40 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। नंदकिशाेर और उसका दोस्त शोर मचाते रह गए, लेकिन लुटेरे भागने में कामयाब रहे। घटना के बाद नंदकिशोर ने कलमना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।

लाखों की रकम निकाली

साधना सहकारी बैंक का खाता और पासवर्ड हैक कर लाखों की रकम किसी ने बैंक के खाते से निकाल ली है। जरीपटका क्षेत्र में साधना सहकारी बैंक प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य शाखा है। इस बैंक का खाता एक्सिस बैंक में है, जहां पर बैंक की लाखों की रकम रखी जाती है। इसकी जानकारी सिर्फ बैंक प्रबंधन को ही है। किसी अन्य बाहरी व्यक्ति को इसकी कोई खबर नहीं है। इसके बाद भी किसी ने 16 जुलाई की दोपहर करीब 12:20 बजे साधना सहकारी बैंक की वेबसाइट हैक कर बैंक का डाटा, खाते का पासवर्ड और तकनीकी जानकारी चोरी की। इसके बाद बैंक के एक्सिस बैंक स्थित खाते से करीब 5 लाख 60 हजार रुपए की रकम किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर ली। पलक झपकते ही बैंक की नकदी गायब होने से बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा। प्रबंधक अशोक देसाई (54) ने तत्काल इसकी शिकायत संबंधित जरीपटका थाने में दर्ज कराई। साइबर सेल में भी इसकी शिकायत की गई है। देसाई द्वारा दर्ज शिकायत में ऐसा और भी खातों में होने की जानकारी जांच अधिकारी अंभारे ने दी है। साइबर सेल की मदद से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
 

Created On :   18 Aug 2019 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story