घर में घुसकर तोडफ़ोड़ मामले में पूर्व पार्षद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

Case filed against four including ex-councilor for breaking into house
घर में घुसकर तोडफ़ोड़ मामले में पूर्व पार्षद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
- सीएसपी की जांच के बाद कोतवाली में मामला कायम घर में घुसकर तोडफ़ोड़ मामले में पूर्व पार्षद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के लालबाग गली नम्बर एक में बीते सितम्बर माह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। ठाकुर परिवार के सदस्यों ने साहू परिवार के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीडि़ता सुनीता साहू ने एसपी से की थी। सीएसपी ने इस शिकायत की जांच की थी। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी ठाकुर परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
लालबाग निवासी 45 वर्षीय सुनीता पति सुरेश साहू ने एसपी को शिकायत में बताया था कि 9 सितम्बर को पड़ोस में रहने वाली पूर्व कांग्रेस पार्षद गौरा ठाकुर, लव ठाकुर, कुश ठाकुर, प्रताप ठाकुर से विवाद हुआ था। कोतवाली पुलिस ने एनसीआर देकर पति सुरेश साहू को वापस कर दिया था। 11 सितम्बर को दोबारा विवाद कर लव ठाकुर, कुश ठाकुर, प्रताप ठाकुर ने उनके घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की थी। कोतवाली में आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज न होने पर सुनीता साहू ने एसपी से लिखित शिकायत की थी। एसपी कार्यालय से जांच सीएसपी को सौंपी गई थी। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 336, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दो माह बाद दूसरे पक्ष पर दर्ज हो पाया केस-
लालबाग वार्ड 14 में पड़ोसी ठाकुर परिवार और साहू परिवार के बीच विवाद 9 और 11 सितम्बर को हुआ था। कोतवाली पुलिस ने साहू परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को जेल भी भेज दिया था। जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत पर प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। जिसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने एसपी से की थी। लम्बी जांच के बाद अब कोतवाली पुलिस ने ठाकुर परिवार के चार सदस्यों पर घर में घुसकर तोडफ़ोड़, गाली-गलौच की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   17 Nov 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story