दूल्हे समेत पूरी बारात के खिलाफ मामला दर्ज

Case filed against the entire procession including the groom
दूल्हे समेत पूरी बारात के खिलाफ मामला दर्ज
दूल्हे समेत पूरी बारात के खिलाफ मामला दर्ज


 

शहपुरा छपरा से दमोह जा रही थी बस, सभी बारातियों को थमाया नोटिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान शहपुरा पुलिस द्वारा ग्राम छपरा के पास बारातियों से भरी एक बस को रोककर चैक किया गया। बस में करीब आधा सैकड़ा बाराती बैठे हुए थे, इसमें सभी बाराती बिना मास्क के बस में बैठे हुए मिले वहीं दूल्हा व बस का चालक भी मास्क नहीं लगाए था। पुलिस ने दूल्हे समेत सभी बारातियों व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया उसके बाद हिदायत देकर बस को रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लगाए गये चैक पॉइंट पर चैकिंग के दौरान एक बस क्रमांक एमपी 34 पी 0222 को रोका गया। बस में 40 से अधिक यात्री बैठे हुए थे जो कि मास्क नहीं पहने हुए थे और उसमें एक दूल्हा भी शामिल था। सभी को बस से उतारकर पूछताछ की गयी तो पता चला कि ग्राम छपरा निवासी रामदास के पुत्र चोखेलाल की बारात बस से दमोह जा रही थी और बस में सवार सभी बाराती थे। उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने व बिना मास्क के सफर करने को लेकर दूल्हा चोखेलाल व बस चालक पनपत सिंह व सभी बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और फिर सभी को नोटिस देकर बस को छोड़ा गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक पूरी बारात सड़क पर ही खड़ी रही।

 

Created On :   6 May 2021 5:28 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story