बच्ची को टक्कर मारने वाले बस चालक पर हत्या करने जैसी लापरवाही बरतने का मामला दर्ज 

Case filed for negligence on killing a bus driver who hit the child
 बच्ची को टक्कर मारने वाले बस चालक पर हत्या करने जैसी लापरवाही बरतने का मामला दर्ज 
 बच्ची को टक्कर मारने वाले बस चालक पर हत्या करने जैसी लापरवाही बरतने का मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल पुलिस ने नचिकेता स्कूल में पढऩे वाली एक दस साल की बच्ची निशा जैन को टक्कर मारकर भाग निकलने वाले बस चालक को पकडऩे के बाद उसके खिलाफ धारा 308 का मामला दर्ज किया है। यह मामला पहली बार किसी बस चालक के खिलाफ दर्ज किया गया है। इस धारा का मतलब होता है कि चालक ने हत्या करने के लिए टक्कर मारी थी। विक्रम सिंह नामक बस चालक ने गुलौआ चौक के पास बच्ची को जिस तरह से टक्कर मारी थी उसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में मदन महल थाना प्रभारी संदीप अयाची ने जानकारी दी है कि यह हादसा 17 फरवरी को हुआ था। हादसे के बाद से ही आरोपी चालक विक्रम फरार था। उसकी खोजबीन करके उसे  गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। शादी से घर लौट रहे युवक को मारी टक्कर 
 गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात शुभम  पटेल को सड़क हादसे में घायल हो जाने के बाद इलाज के लिए  भर्ती कराया गया है। आगा चौक क्षेत्र में रहने वाले घायल शुभम के भाई अमित ने जानकारी दी है कि वे रात में कोल माइन्स मार्केट के पास शादी की पार्टी में गए थे। रात में जब वे घर लौट रहे थे, तभी करीब साढ़े 11बजे बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 7145 के चालक ने लापरवाही से बाइक चलाकर उसके भाई शुभम को पैदल जाते समय टक्कर मार दी। बाइक चालक शुभम को टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर लगने से शुभम को दाहिने पैर एवं अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। भाई शुभम को इलाज हेतु शुभम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर धारा  279, 337 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोटर सायकल चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ट्रक की टक्कर से होमगार्ड सैनिक समेत दो घायल -शहपुरा के किसरोद टोल नाके के पास तेज गति एवं लापरवाही से ट्रक चला रहे चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में अनिल कुमार रजक एवं होमगार्ड सैनिक घायल हो गए। ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 4565 ने टक्कर रात सवा 8 बजे मारी थी। होमगार्ड सैनिक का नाम महेश प्रसाद बताया गया है, जो कि भेड़ाघाट थाने में पदस्थ है। उन दोनों को हाथ-पैर में चोटें आई हैं।
 

Created On :   22 Feb 2020 8:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story