- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Case of cheating : ED's raid on 9 bases of gutte including Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर सहित गुट्टे के 9 ठिकानों पर ईडी का छापा, बेटे ने बनाई थी फिल्म ‘एक्सिडेंटल प्राईम मिनिस्टर’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी रत्नाकर गुट्टे के मुंबई, परभणी और नागपुर स्थित 9 ठिकानों पर गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने छापेमारी की। बैंकों से 328 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में यह छापेमारी की गई है। चीनी उद्योग से जुड़े गुट्टे राष्ट्रीय समाज पक्ष के नेता हैं जो राज्य में मौजूदा सरकार की सहयोगी है। प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में स्थित एक शैक्षणिक संस्था समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्या कुछ बरामद हुआ फिलहाल ईडी अधिकारियों ने इसका खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा परभणी और नागपुर स्थित गुट्टे के छह ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
क्या है मामला
आरोप है कि गंगाखेड शुगर एंड एनर्जी प्रायवेट लिमिटेड चीनी मिल के मालिक गुट्टे ने परभणी जिले के 2298 किसानों के नाम पर छह बैंकों से 328 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया। इसमें से पांच सरकारी जबकि एक निजी बैंक है। जिन किसानों के दस्तावेजों को कर्ज लेने के लिए इस्तेमाल किया गया उनमें से ज्यादातर की मौत हो चुकी है। कर्ज आंध्र बैंक,यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक से लिए गए थे। बांबे हाईकोर्ट के औरंगाबाद खंडपीठ ने आर्थिक अपराध शाखा को मामले की जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद ठगी के पैसों के विदेश भेजकर हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी इसकी जांच शुरू कर दी।
बेटे ने बनाई थी ‘एक्सिडेंटल प्राईम मिनिस्टर’
रत्नाकर गुट्टे के बेटे विजय गुट्टे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब के आधार पर ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म बनाकर सुर्खियों में आए थे। विजय गुट्टे को पिछले साल 34 करोड़ रुपए की वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फायर बिग्रेड कालेज में एडमिशन घोटाला, 350 प्रशिक्षणार्थियों को दिया अवैध एडमिशन, फर्जी प्रमाणपत्र से हासिल की नौकरियां
दैनिक भास्कर हिंदी: धान मिलिंग में करोड़ों का घोटाला, PMO ने मांगा प्रतिवेदन
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर नीलाम होंगी नीरव मोदी की मंहगी कारें, पीएनबी घोटाले का है आरोपी
दैनिक भास्कर हिंदी: गरीबों का राशन तो क्या नमक तक डकार गए, विक्रेताओं-अफसरों की मेहरबानी से नहीं हो रही कार्रवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: धनुष तोप घोटाला : वर्क्स मैनेजर खटुआ हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई