चार संक्रमितों की मौत के मामले की होगी जांच

Case of death of four infected will be investigated
चार संक्रमितों की मौत के मामले की होगी जांच
चार संक्रमितों की मौत के मामले की होगी जांच

डिजिटल डेस्क, कन्हान। विगत 13 अप्रैल को कन्हान क्षेत्र के कॉन्द्री कन्हान स्थित वेकोलि के जवाहरलाल नेहरू केंद्रीय अस्पताल में 4 संक्रमितों के मौत के मामले में शुक्रवार को सुबह रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जायस्वाल, वेकोलि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, वेकोलि के नागपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभाषचंद्र सिंह ने जिले के स्वास्थ्य विभाग, वेकोलि, राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ वेकोलि कामठी खदान क्षेत्र के विश्रामगृह में बैठक की। इसके पूर्व सांसद तुमाने, जायस्वाल ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञात हो कि, घटना के 3 दिन पूर्व ही जेएन अस्पताल को शासन-प्रशासन द्वारा कोविड केयर सेंटर घोषित किया गया था। 13 अप्रैल को घटित इस घटना के विरोध में मृतकों के परिजनों द्वारा कान्हान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद तुमाने एवं विधायक जायस्वाल द्वारा शुक्रवार को कामठी स्थित वेकोलि गेस्ट हाउस में प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों, वेकोलि के प्रमुख अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें तुमने ने घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और घटना की तीक्ष्ण निंदा करते हुए जांच दल बनाकर घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसलिए जरूरी कदम उठाने की बात कही। तुमाने ने कहा कि, जवाहरलाल नेहरू केंद्रीय अस्पताल (कोविड सेंटर) में कोरोना पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए सभी 48 बेड का बेहतर तरीके से उपयोग किया जाए। कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए जिला परिषद के जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सकों तथा वेकोलि द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ व ऑक्सीजन की व्यवस्था करने हेतु सहमति बनाते हुए आदेश दिए गए। 

इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं कोयला श्रमिक सभा (एचएमएस) के केंद्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने मुद्दा उठाया कि, शासन द्वारा कोविड जांच की रिपोर्ट अतिविलंब से उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। शिवकुमार ने मांग की कि, वर्तमान में महामारी के स्तर को देखते हुए पूर्व की तरह मूकबधिर विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया जाए। शिवसेना के उपजिला प्रमुख वर्धराज पिल्ले ने मांग की है कि, जनता द्वारा जागरूकता का परिचय देते हुए अधिक से अधिक कोरोना जांच करवाई जा रही है। जिसके कारण जांच स्थल पर धूप में लोगों को कतार में घंटों धूप में खड़े रहना पड़ रहा है। पिल्ले ने मांग की कि, जांच स्थल पर पीने के पानी तथा धूप से बचाव के लिए मंडप आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिस पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने उचित व्यवस्था हेतु पूर्णतः आश्वस्त किया। बैठक में सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जायस्वाल, वेकोलि निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, नागपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभाषचंद्र सिंह, प्रशासन की ओर से उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार आड़े, कन्हान पुलिस थाना प्रभारी सुजीत क्षीरसागर, जिला चिकित्सा अधिकारी, तहसील चिकित्सा अधिकारी, शिवसेना जिला प्रमुख इटकेलवर, वेकोलि  तकनीकी सहायक (कार्मिक) वीके सिंह, कार्मिक प्रबंधक एके सिंह, नागपुर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एके सिन्हा, उपक्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश तलंकर, मनोज त्रिपाठी, श्रमिक संघ प्रतिनिधि इलियास अहमद, साबिर सिद्दीकी, श्यामू कैथल आदि प्रमुखता से उपस्थित थे। 

 

Created On :   18 April 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story