सामूहिक दुष्कर्म को लेकर दोबारा युवती का बयान लेने की तैयारी में पुलिस

Case of false complaint - Police in preparation for taking statement of girl again regarding gang rape
सामूहिक दुष्कर्म को लेकर दोबारा युवती का बयान लेने की तैयारी में पुलिस
झूठी शिकायत का मामला सामूहिक दुष्कर्म को लेकर दोबारा युवती का बयान लेने की तैयारी में पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत करने वाली युवती का पुलिस दोबारा बयान लेने की तैयारी में है। युवती के बयान के बाद पुलिस उसके कथित प्रेमी का भी बयान लेगी। युवती ने कहानी आखिर क्यों गढ़ी। इसे जानने के लिए पुलिस बेचैन है। एक अधिकारी ने बताया कि, युवती जब कलमना थाने में शिकायत करने पहुंची, तब उसकी स्थिति को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई थी। युवती की शिकायत पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस आयुक्त को जब घटना के बारे में जानकारी दी गई तब उन्होंने शहर पुलिस की ताकत आरोपियों की धरपकड़ में झोंक दी। युवती अंत तक झूठी कहानी को सच बनाने पर तुली रही। जब पुलिस ने उसके सामने एक के बाद एक कर सभी सबूत पेश किए तब भी युवती गलती मानने के बजाय अपनी जिद पर अड़ी रही। रात में जब पुलिस मेडिकल रिपोर्ट लेकर पहुंची तब युवती की मनगढ़ंत कहानी बाहर आ गई। दरअसल, उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ था।  

होटल व्यवसायी के बेटे से प्रेम संबंध या िसर्फ दोस्ती : सूत्रों के अनुसार 19 वर्षीय युवती की शहर के होटल व्यवसायी के बेटे से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध जुड़ गए थे। हालांकि, युवती पुलिस को यही बताया कि, वह उसका सिर्फ दोस्त है, लेकिन युवती की यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। सूत्र  बताते हैं कि, युवती और प्रेमी की उम्र में करीब 13 साल का फर्क होने की सुगबुगाहट परिजनों को लगी, तभी से विरोध होने लगा। इस दिशा में भी जांच-पड़ताल की जाएगी। दरअसल युवती के पिता प्रेमी के होटल में काम करते हैं, जहां युवती का आना-जाना होता था। होटल व्यवसायी का बेटा अक्सर युवती का पढ़ाई के मामले में मार्गदर्शन करता था और आर्थिक सहयोग भी।  इस मामले में पुलिस का मानना है कि, युवती ने यह कहानी शायद इसीलिए बनाई, ताकि दोनों के परिजन रिश्ता अपना लें। पुलिस कथित प्रेमी की भूमिका की भी  छानबीन कर रही है। 

झूठ को लेकर पुलिस खुद हैरान 
पुलिस विभाग के आला अधिकारी ने कहा कि, पुलिस खुद हैरान है कि उस युवती ने झूठ क्यों बोला। उसने मेडिकल जांच का क्यों विरोध नहीं किया। किसके दबाव में अपना बयान बदला है। इस मामले में युवती का दोबारा बयान लेने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कलमना पुलिस आगे की जांच कार्रवाई पूरी करेगी।
 

Created On :   15 Dec 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story