- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- 50 हजार की रिश्वत मामले में प्रभारी...
50 हजार की रिश्वत मामले में प्रभारी बीडीओ के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। जिले की महागांव पंचायत समिति के प्रभारी बीडीओ सहित दो लोगों पर 50 हजार रुपए के रिश्वत मामले में एसीबी ने अपराध दर्ज किया। वहीं रिश्वत लेते एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घरकुल के बोगस काम करने के भ्रष्टाचार के मामले में कानूनी कार्रवाई न करने के लिए मांगी थी। प्रभारी बीडीओ का नाम गजानन एस. गौतम है। उसी प्रकार जिस व्यक्ति को रिश्वत लेने के लिए कहा था उसका नाम संजय उर्फ अनंता उत्तमराव नागरगोजे (53) है। महागांव तहसील के मोहदी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया था। इसमें प्रभारी बीडीओ गजानन गौतम ने मोहदी की महिला सरपंच का नाम इसमें शामिल कर आरोपी बनाने का प्रयास किया। यही नहीं इस कारवाई में से इस महिला सरपंच का नाम हटाने के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी, जिससे महिला सरपंच और उनके मुह बोले भाई ने एलसीबी से शिकायत की थी, जिसके बाद उक्त कार्रवाई की गई।
Created On :   5 Dec 2021 7:52 PM IST