मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के काफिले में दाखिल हो गया था कारोबारी

Case registered - businessman had entered Chief Minister Uddhav Thackerays convoy
मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के काफिले में दाखिल हो गया था कारोबारी
मामला दर्ज मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के काफिले में दाखिल हो गया था कारोबारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले में दाखिल होने के आरोप में मुंबई के एक 49 वर्षीय कारोबारी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार रात सात बजे के करीब मुंबई के गिरगांव चौपाटी से तीन बत्ती इलाके के बीच हुई। मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य के पुलिस महानिदेशक और गृहविभाग के दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री आधिकारिक आवास वर्षा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गिरगांव चौपाटी से तीन बत्ती इलाके तक कारोबारी अपनी मंहगी कार लेकर मुख्यमंत्री के काफिले में दाखिल हो गया। कारोबारी को इस बात का एहसास नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री का काफिला जा रहा है और उसे काफिला गुजरने के बाद आगे बढ़ना है।

मुख्यमंत्री के काफिले से आगे बढ़ रहे कारोबारी पर तीन बत्ती इलाके में तैनात पुलिसवालों की नजर गई, तो उन्होंने कारोबारी को रोक दिया और उसे मलाबार हिल पुलिस स्टेशन ले गए। इसके बाद कारोबारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर पूछताछ के बाद उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई। सीनियर इंस्पेक्टर सूर्यकांत बांगर के मुताबिक कारोबारी को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। बाद में उसे बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा।

 

Created On :   14 Sep 2021 3:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story