- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गेहूँ खरीदी में धाँधली की शिकायत पर...
गेहूँ खरीदी में धाँधली की शिकायत पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना क्षेत्र में ग्राम सिगोंद सहकारी समिति में गेहूँ की खरीदी में धाँधली किए जाने की शिकायत पर समिति प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में किसानों की शिकायत पर प्रशासनिक अमले द्वारा जाँच कराए जाने पर धाँधली का खुलासा हुआ था। सूत्रों के अनुसार सिमरिया सिगोंद निवासी विवेक पटैल ने शिकायत देकर बताया था कि खरीदी केंद्र में उनके 988 कट्टी गेहूँ की तोल कराई गयी थी। जिस पर समिति के प्रबंधक नरेन्द्र पटैल ने उससे पल्लेदारी, सिलाई, तुलाई, स्टेकिंग व वेयरहाउस के अंदर कराने के नाम से 30 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसों की माँग की थी। वहीं अरविंद पटैल ने 9 हजार रुपये लिए हैं। समिति के प्रबंधक नरेन्द्र पटैल एवं वेयर हाउस के मालिक दिनेश पटैल ने मिलीभगत कर 50 किलो की जगह 40 किलो की भर्ती करायी तथा अन्य किसानों से 50 किलो की जगह 50 किलो 700 ग्राम से लेकर 51 किलो 700 ग्राम तक की भर्ती की गई। शिकायत की जाँच में गड़बड़ी का खुलासा होने पर समिति प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   9 Jun 2020 3:44 PM IST