राज्य मंत्रिमंडल का फैसला - स्टूडेंट्स 10 अगस्त जमा कर सकेंगे जाति प्रमाणपत्र

Caste Certificate to be submit till August 10 - State cabinet decision
 राज्य मंत्रिमंडल का फैसला - स्टूडेंट्स 10 अगस्त जमा कर सकेंगे जाति प्रमाणपत्र
 राज्य मंत्रिमंडल का फैसला - स्टूडेंट्स 10 अगस्त जमा कर सकेंगे जाति प्रमाणपत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में कक्षा 12 वीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए और बी फार्मा जैसे प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला देने वाले विद्यार्थी जाति सत्यापन प्रमाणपत्र (कास्ट वैलिडिटी सर्टिफिकेट) अब 10 अगस्त तक जमा करा सकेंगे। राज्य मंत्रिमंडल ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जाति सत्यापन प्रमाणपत्र जमा कराने की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। अभी तक यह अवधि 30 जून तक की थी। मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के कानून में संशोधन को मंजूरी दी है।

मंत्रालय में प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने यह जानकारी दी। तावड़े ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक जाति सत्यापन प्रमाणपत्र के लिए आवेदन नहीं किया है। उनसे मेरी अपील है कि वह अगले दो दिनों में आवेदन कर दें। इससे जाति सत्यापन प्रमाणपत्र समिति तेज गति से काम कर सकेगी। प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आदेश के अनुसार संबंधित कानून में संशोधन का काम 2 दिनों में कर लिया जाएगा।

राज्य में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के जाति सत्यापन प्रमाण पत्र जमा कराने की आखरी तारीख 30 जून थी। इसके मद्देनजर सरकार ने प्रमाण पत्र जमा कराने की अवधि बढ़ा कर विद्यार्थियों को राहत दी है। 

Created On :   20 Jun 2018 1:51 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story