- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ई-मेल से मिलेगा जाति वैधता...
ई-मेल से मिलेगा जाति वैधता प्रमाणपत्र
डिजिटल डेस्क, नागपुर. जाति वैधता प्रमाणपत्र के लिए अब विद्यार्थियों को जाति वैधता समिति के पास आकर दस्तावेज जमा नहीं करने होंगे। कॉलेज में ही दस्तावेज जमा करने होंगे। यहीं पर दस्तावेजों की जांच-पड़ताल होगी और इसके बाद कॉलेज के कर्मचारी ये दस्तावेज जाति वैधता समिति के पास जमा करेंगे। समित तय समय में अपनी जांच-पड़ताल पूरी करके विद्यार्थी के मेल पर प्रमाणपत्र भेज देगी।
ऑनलाइन जारी होगा : विद्यार्थी कॉलेज से कवरिंग लेटर लगाकर सारे दस्तावेज सामाजिक न्याय विभाग के तहत आने वाली जिला जाति वैधता समिति के पास जमा करते थे। दस्तावेजों में जरा भी कमी रही या कॉलेज प्रशासन की मुहर या जरूरी हस्ताक्षर नहीं होने पर विद्यार्थी को कॉलेज व समिति के पास चक्कर लगाने पड़ते थे। समिति ने अब यह जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन पर डाल दी है। कॉलेज विद्यार्थियों से दस्तावेज लेकर उसकी जांच-पड़ताल कर समिति के पास जमा करेंगे। इसके बाद समिति दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर जाति वैधता प्रमाणपत्र ऑनलाइन जारी करेगी। विद्यार्थी के ई-मेल पर प्रमाणपत्र जाएगा। विद्यार्थी कहीं से भी ऑनलाइन इसे प्राप्त कर सकते हैं।
कॉलेज के कर्मचारियों की ली कार्यशाला
जिला जाति वैधता समिति ने 384 कॉलेज के कर्मचारियों की कार्यशाला लेकर दस्तावेज कैसे स्वीकार किए जाएं आैर त्रुटियों को कैसे पूर्ण किया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया। जिला जाति वैधता समिति के अध्यक्ष सचिन कलंत्रे, सदस्य तथा उपायुक्त सुरेंद्र पवार व संशोधन अधिकारी आशा कवाडे ने जाति वैधता प्रमाणपत्र के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया से लेकर परिपूर्ण आवेदन किस तरह समिति के पास जमा किए जाएं, यह सभी बातें कर्मचारियों को कार्यशाला में सिखाई। 30 नवंबर तक दस्तावेज कॉलेज में जमा करने की अपील विद्यार्थियों से की। जो विद्यार्थी 12वीं पास होकर सीईटी व नीट के लिए वैधता प्रमाणपत्र जरूरी है, तो आवेदन तुरंत समिति के पास कर सकते हैं।
Created On :   18 Sept 2022 6:55 PM IST