- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- टाइगर की खाल और दो दांत के साथ...
टाइगर की खाल और दो दांत के साथ पकड़ाए शिकारी

- कुंडीपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा पुलिस को सोमवार रात बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने घाटपरासिया के समीप बालाघाट के तीन शिकारियों को बाघ की खाल और दो दांतों के साथ पकड़ा है। सादी वर्दी में पुलिस ने शिकारियों को पकडऩे दोपहर से ही सिवनी मार्ग पर घेराबंदी कर रखी थी। घाटपरासिया से लगे एक ढाबे के समीप बाइक सवार शिकारियों को दबोच लिया गया। तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 9.30 बजे घाटपरासिया के समीप बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से बाघ की खाल और दो दांत जब्त किए गए है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाया है। यहां शिकार के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। तीनों आरोपी बालाघाट के बताए जा रहे है। पुलिस ने देर रात तक आरोपियों के नाम उजागर नहीं किए थे।
दस लाख में सौदाकर बुलाया और दबोच लिया-
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम ने शिकारियों से संपर्क किया और दस लाख रुपए में खाल का सौदा किया था। सौदे के मुताबिक आरोपी सोमवार को खाल लेकर बाइक से छिंदवाड़ा आए थे। घाटपरासिया के समीप तय स्थान पर आते ही पुलिस टीम ने शिकारियों को बाघ की खाल के साथ पकड़ लिया है।
खाल की जांच करने फारेस्ट की ली मदद-
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों से पकड़ाई खाल की जांच के लिए फारेस्ट की टीम को थाने बुलाया है। फारेस्ट की टीम जांच कर तय करेगी कि जब्त खाल असली है या नहीं।
Created On :   5 July 2021 11:17 PM IST