जिला अस्पताल की CBC मशीनें महीनों से बंद, मरीज हो रहे परेशान

CBC machine is closed for months,Patient getting upset
जिला अस्पताल की CBC मशीनें महीनों से बंद, मरीज हो रहे परेशान
जिला अस्पताल की CBC मशीनें महीनों से बंद, मरीज हो रहे परेशान

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिला चिकित्सालय में रोजाना एक हजार से अधिक मरीज पहुंच रहे है,लेकिन यहां पहुंचने वाले मरीजों को पिछले डेढ़ माह से कंप्लीट बल्ड काउंट (सीबीसी) मशीन बंद होने के कारण बाहर जांच करानी पड़ रही है। डायग्नोस्टिक सेंटर में दो सीबीसी मशीन होने के बाद भी मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

मामले में अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि प्रबंधन एवं जवाबदार अधिकारी जानबूझकर मशीन नहीं सुधरवा रहे हैं। इनका कहना है कि निजी लैब संचालकों से कमीशन के फेर में सीबीसी मशीन अक्सर खराब कर दी जाती है। हालांकि प्रबंधन की मानें तो मशीन सुधारने के प्रयास किए जा रहे है। पिछले सप्ताह भोपाल से इंजीनियर भी बुलाया गया था, लेकिन मशीन का फॉल्ट नहीं मिल सका है। वहीं दोनों मशीन चालू न होना प्रबंधन की दलील पर सवालिया निशान खड़ा करता है। 

80 जांच रोजाना
जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या बढ़ने पर 80-90 मरीजों की जांच सीबीसी से की जाती है। जिले में डेंगू, चिकन गुनिया एवं मलेरिया के प्रकोप से लोग परेशान है। ऐसे में मरीजों को निजी पैथालॉजी लैब से जांच कराने डॉक्टर लिख रहे है। अस्पताल में भर्ती मरीजों का ब्लड टेस्ट करने निजी पैथालॉजी से कर्मचारी पहुंच रहे है। 

नि:शुल्क जांच के 300 रुपए
जिला चिकित्सालय में सीबीसी से होने वाली 20 से अधिक नि:शुल्क जांचों के लिए अब मरीज को 200-300 रुपए खर्च करने पड़ रहे है। वहीं जिले भर से आने वाले गरीब मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

Created On :   3 Sept 2017 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story