कांग्रेस नेता निरुपम की मांग- मुख्यमंत्री के नए घर मातोश्री-2 की हो सीबीआई जांच

CBI probe should be done for Chief Ministers new house Matoshri-2 - Nirupam
कांग्रेस नेता निरुपम की मांग- मुख्यमंत्री के नए घर मातोश्री-2 की हो सीबीआई जांच
कांग्रेस नेता निरुपम की मांग- मुख्यमंत्री के नए घर मातोश्री-2 की हो सीबीआई जांच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार में शिवसेना की सहयोगी कांग्रेस के नेता तथा पूर्व सांसद संजय निरूपम ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित मातोश्री-2 (नए आवास) को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। गुरुवार को निरूपम ने मातोश्री-2 के लिए खरीदी गई जमीन के सौदे की जांच की मांग केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कराए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी और सीबीआई पिछले कई सालों से स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी और उनके प्रमोटर व डायरेक्टर की जांच कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि 14 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इस जांच के दौरान कंपनी के डायरेक्टर राजभूषण दीक्षित को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। इसी दीक्षित के साथ उद्धव ने साल 2016 में जमीन की डील की थी। यह जमीन मुंबई में मोताश्री-2 के नाम से जानी जाती है।

दीक्षित ने यह जमीन 5 करोड़ 80 लाख रुपए दिए हैं। बांद्रा के बीकेसी के पास स्थित इस जमीन को इतनी कम कीमत पर बेचा जाना संभव नहीं है। इससे साफ है कि कहीं न कहीं जमीन खरीदी में नकद भुगतान हुआ है। इसलिए मैंने मांग की है कि सीबीआई और ईडी इस बात की जांच करे कि क्या उद्धव और दीक्षित के बीच हुए जमीन के सौदे पर बड़े पैमाने पर नकदी का भुगतान हुआ है?

Created On :   9 July 2020 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story