फर्जी एमबीबीएस डिग्री सीबीआई का छापा, देश भर के 91 स्थानों पर की कार्रवाई

CBI raids fake MBBS degree, action taken at 91 places across the country
फर्जी एमबीबीएस डिग्री सीबीआई का छापा, देश भर के 91 स्थानों पर की कार्रवाई
नागपुर फर्जी एमबीबीएस डिग्री सीबीआई का छापा, देश भर के 91 स्थानों पर की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. समेत भारत से अनेक विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए विदेश गए। वहां फेल होने के बाद भारत लौटे, लेकिन यहां एमबीबीएस की पास होने की फर्जी डिग्री दिखाकर उसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में जमा कराई। आरोप है कि ऐसे फर्जी प्रमाण-पत्रों पर पंजीकरण ने उम्मीदवारों को देश भर के अस्पतालों में अभ्यास करने या नौकरी सुरक्षित करने में सक्षम बनाया है। इस तरह की अनेक शिकायतों के बाद गुरुवार को सीबीआई ने नागपुर समेत देश भर में अनेक स्थानों पर कार्रवाई की। नागपुर सहित विभिन्न राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में लगभग 91 स्थानों पर तलाशी ली। नागपुर स्थित गणेशपेठ में संदेह के आधार पर कार्रवाई की गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नागपुर में  कार्रवाई किस पर हुई है। बताया गया कि यह पूरी कार्रवाई दिल्ली की सीबीआई टीम ने की है। नागपुर टीम को इसमें शामिल नहीं किया गया।  इस कारण स्थानीय अधिकारी गणेशपेठ में हुई कार्रवाई का लेखा-जोखा देने में असमर्थता जता रहे हैं। नकली प्रमाण-पत्रों पर चिकित्सा परिषदों के साथ विदेशी चिकित्सा स्नातकों के पंजीकरण में कथित अनियमितताओं से यह बड़ा मामला माना जा रहा है। इस प्रकरण के खुलासे से देश में मुन्नाभाई एमबीबीएस की बड़ी फौज होने का संदेह जताया जा रहा है। 

यह है पूरा खेल : केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली, चंडीगढ़, अमृतसर, गुरदासपुर, भटिंडा, खन्ना, करनाल, सवाईमाधोपुर, नरवाना, हमीरपुर, शिमला, जम्मू, श्रीनगर, देहरादून, गाजियाबाद, गुवाहाटी, तेजपुर, इंफाल, सहित लगभग 91 स्थानों पर तलाशी ली है। सिक्किम, राजपुर, पटना, मुंगेर, मुंबई, जयपुर, सीकर, विजयवाड़ा, वारंगल, तिरुनेलवेली, मदुरै, भोपाल, नागपुर, बुलढाणा, पुणे, जलगांव, दरभंगा, भागलपुर, चंपारण, बेगुसराय, बोकारो, वैजाग, हाजीपुर, वैशाली, नालंदा आदि। कुछ चिकित्सा परिषदों के साथ-साथ विदेशी चिकित्सा स्नातकों (एफएमजी) के परिसरों में एफएमजी परीक्षा के फर्जी पास प्रमाण-पत्र सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई ने राज्य चिकित्सा परिषदों और एमसीआई के अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ 21.12.2022 को मामला दर्ज किया। अनिवार्य योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने में विफल रहने वाले 73 विदेशी चिकित्सा स्नातक कई राज्यों में चिकित्सा परिषदों के साथ खुद को पंजीकृत कराने में कामयाब रहे।

Created On :   30 Dec 2022 6:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story