- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- CBI raids on 187 locations including Mumbai-Thane in bank scam case
दैनिक भास्कर हिंदी: बैंक घोटाले के मामले में सीबीआई ने मुंबई –ठाणे सहित 187 ठिकानों पर की छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 7200 करोड़ रुपए के बैंक घोटालों के मामले में मंगलवार को देशभर में 187 ठिकानों पर छापेमारी की। बैंक घोटाले के कुल 42 मामलों में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एक साथ यह छापेमारी की गई है। महाराष्ट्र में मुंबई, ठाणे, कल्याण, बारामती में भी सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की है।
बैंक घोटालों के मामले में सीबीआई ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के साथ आंध्रप्रदेश, चंडीगढ, दिल्ली, गुजरात, बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और दादरा नगर हवेली में एक साथ छापेमारी की है। घोटालों के जिन मामलों में छापेमारी हुई है वे आंध्रा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, एसबीआई, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, देना बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े हुए हैं।
जिन 42 मामलों में सीबीआई ने छापेमारी की है उनमें से 4 मामले एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के हैं जबकि 11 मामले ऐसे हैं जिनमें सौ करोड़ से एक हजार करोड़ रुपए के घोटाले हुए हैं। जिन मामलों में यह छापेमारी हुई है उनमें भोपाल की एसबीआई बैंक शाखा को क्रेडिट सुविधा 1266 करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाया गया है। मुंबई और भोपाल से काम करने वाली एडवांटेज ओवरसीज प्रायवेट लिमिडेट कंपनी ने बैंक को यह चूना लगाया था। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की सिलसिला जारी थी। सीबीआई ने छापेमारी के दौरान बैंक घोटालों से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई की बैंक धोखाधड़ी मामलों में देशभर में छापेमारी
दैनिक भास्कर हिंदी: उप्र : डीएचएफएल में विद्युतकर्मियों का ईपीएफ डूबाने के मामले की सीबीआई जांच की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: INX केस: चिदंबरम सहित 14 आरोपियों के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा नेता निरहुआ ने पुष्पेंद्र एनकांउटर की सीबीआई जांच कराने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: कोर्ट ने ED को दी चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति, जरूरत पड़ने पर गिरफ्तारी संभव