सीबीआई को सौंपी जाएगी पेंच बाघ शिकार मामले की जांच 

cbi will handle pench tiger case
सीबीआई को सौंपी जाएगी पेंच बाघ शिकार मामले की जांच 
सीबीआई को सौंपी जाएगी पेंच बाघ शिकार मामले की जांच 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ शिकार के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। इस बात की जानकारी विभाग के सचिव विकास खारगे ने दी। उन्होंने कहा की मामले को गंभीरता से लिया गया है। हफ्ते भर के भीतर इसकी जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। अमरावती में चल रहे वरिष्ठ वनाधिकारियों की कार्यशाला के दौरान नागपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी व सहायक वनसंरक्षक अधिकारियों के संगठन की ओर से विकास खारगे को निवेदन सौंपा गया। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि बाघ शिकार मामले में वनाधिकारियों पर राजनीतिक दबाव सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव के चलते जांच में 17 मछुआरों की गिरफ्तारी की गई थी। जिनमें एक के कस्टडी से भागने के बाद हुई मौत और उठे सियासी विवाद पर अधिकारियों पर ही एफआईआर दर्ज करने की घटना गंभीरता मामला है। इस दौरान उन्होंने वन परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा बाघ शिकार मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी करने पर उनकी पीठ भी थपथपाई।

Created On :   16 Sep 2017 3:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story