देशमुख मामले में सीबीआई की 12 ठिकानों पर कार्रवाई, मुंबई-ठाणे- पुणे-अहमदनगर-सांगली-उस्मानाबाद सहित नाशिक में छापेमारी

CBIs action on 12 locations in Deshmukh case, raids in Nashik including Mumbai
देशमुख मामले में सीबीआई की 12 ठिकानों पर कार्रवाई, मुंबई-ठाणे- पुणे-अहमदनगर-सांगली-उस्मानाबाद सहित नाशिक में छापेमारी
देशमुख मामले में सीबीआई की 12 ठिकानों पर कार्रवाई, मुंबई-ठाणे- पुणे-अहमदनगर-सांगली-उस्मानाबाद सहित नाशिक में छापेमारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डीसीपी राजू भुजबल, एसीपी संजय पाटील के घरों समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी बुधवार को मुंबई, ठाणे, पुणे, अहमदनगर, सांगली, उस्मानाबाद और नाशिक में की गई। सूत्रों के मुताबिक डीसीपी भुजबल के अहमदनगर और मुंबई स्थित घरों जबकि एसीपी पाटील के पुणे और मुंबई स्थित घरों की तलाशी ली गई। दूसरे जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई उन पर पोस्टिंग, तबादला और जबरन वसूली जैसे मामलों में बिचौलिए की भूमिका निभाने का संदेह है। छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज लगे हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं। अगर मामले में पुख्ता सबूत मिले तो देशमुख की मुश्किलें और बढ़ सकतीं हैं। 

बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख मुंबई के रेस्टारेंट और बारों से सचिन वाझे, भुजबल और पाटील जैसे पुलिसवालों की मदद से हर महीने 100 करोड़ रुपए की जबरन वसूली कराते थे। हाईकोर्ट के निर्देश पर प्राथमिक जांच के बाद सीबीआई ने देशमुख और दूसरे आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की है। इसके अलावा देशमुख पर पैसे लेकर पुलिस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का आरोप है। इसकी भी जांच सीबीआई कर रही है। ईडी भी मनी लांडरिंग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर देशमुख के खिलाफ छानबीन में जुटी हुई है। सीबीआई और ईडी देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित घरों पर भी पहले छापेमारी कर चुकी है। 

 

Created On :   28 July 2021 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story