परीक्षार्थियों ने कसी कमर, ऑब्जेक्टिव प्रश्न -ऑफलाइन होगी परीक्षा

CBSE Board - objective questions - exam will be offline
परीक्षार्थियों ने कसी कमर, ऑब्जेक्टिव प्रश्न -ऑफलाइन होगी परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों ने कसी कमर, ऑब्जेक्टिव प्रश्न -ऑफलाइन होगी परीक्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आगामी 16 नवंबर से 12वीं कक्षा की और 17 नवंबर से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (फर्स्ट टर्म) परीक्षा ली जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के मद्देनजर सीबीएसई ने अपनी ओएमआर शीट का प्रारूप और विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। इस वर्ष 12वीं कक्षा में शहर के करीब 2 हजार और 10वीं कक्षा में 18 हजार परीक्षार्थी होंगे। स्कूल प्राचार्यों के अनुसार, परीक्षा को लेकर उनकी तैयारी पूरी है। सीबीएसई द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के तहत परीक्षा होगी। स्कूलों का दावा है कि नए पैटर्न की परीक्षा के लिए उनके विद्यार्थियों को खास तौर पर प्रशिक्षित किया गया है। दो वर्ष की लंबी अवधि के बाद विद्यार्थी प्रत्यक्ष परीक्षा का सामना करेंगे, ऐसे में उन्हें पूरे आत्मविश्वास और संयम से परीक्षा देने की सलाह दी गई है। 

कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार टर्म-2 परीक्षा पर फैसला लिया जाएगा

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण बिगड़ी परीक्षा की गाड़ी अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। अपने नए पैटर्न में सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को दो भागों में बांट दिया है। टर्म-1 नवंबर-दिसंबर के सत्र में ली जा रही है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे और टर्म-2 मार्च-अप्रैल में ली जाएगी। बताया जा रहा है कि टर्म-2 परीक्षा सब्जेक्टिव होगी, लेकिन सीबीएसई ने अपने नोटिफिकेशन में साफ कर दिया है कि उस उक्त की कोरोना स्थिति को देखते हुए परीक्षा पैटर्न अपनाया जाएगा। 

Created On :   8 Nov 2021 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story