- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे स्कूल...
जल शक्ति अभियान से जुड़ेंगे स्कूल और विद्यार्थी, रोज 1 लीटर पानी बचाने के सीबीएसई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बढ़ते जलसंकट को देखते हुए सरकार के विविध स्तरों से जलसंवर्धन के कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान छेड़ रखा है। इसी सामाजिक मुहिम में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने भी अपने विद्यार्थियों को जोड़ने का निर्णय लिया है। सीबीएसई ने नागपुर समेत देश भर के सीबीएसई स्कूलों को सर्कुलर जारी कर विद्यार्थियों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करने को कहा है। सीबीएसई का उद्देश्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल या घर में करीब 1 लीटर पानी की बचत करे।
स्कूलों और विद्यार्थियों को जल शक्ति अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए सीबीएसई ने स्कूलों को अनिवार्य रूप से इको क्लब बनाने के लिए भी निर्देश दिया है। सीबीएसई के अनुसार इको क्लब पर्यावरण और जलवायु साक्षरता को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है, क्योंकि विद्यार्थियों की सहभागिता जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकती है। सीबीएसई जल संरक्षण को पाठ्यकम का हिस्सा भी बनाएगी। प्राइमरी से सीनियर सेकेंडरी तक इस वर्ष की सह-पाठयक्रम गतिविधियों का जोर जल संरक्षण पर होगा। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 सीबीएसई के स्कूल जरूरी तौर पर इस एजेंडा का पालन करेंगे।
स्नातक अंशकालीन शिक्षकों की होगी नियुक्ति
जिला परिषद में शिक्षकों के अनेक पद रिक्त हैं। रिक्त पदों पर अन्य स्कूलों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजकर काम चलाया जा रहा है। इस कमी को पूरा करने के लिए अब जिला परिषद की ओर से स्नातक अंशकालीन शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति की जाएगी। ग्राम विकास विभाग ने 21 अगस्त को परिपत्रक जारी कर नियुक्ति के अधिकार दिए हैं। जिला परिषद के 1531 स्कूल हैं। इन स्कूलों में लगभग 4200 शिक्षक कार्यरत हैं। जिला परिषद के अनेक स्कूलों में दो शिक्षक कार्यरत हैं। अनेक शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
शिक्षक भर्ती पर सरकार ने बंदी लगा रखी है। रिक्त पदों पर भर्ती नहीं किए जाने से अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। रिक्त पदों पर नई भर्ती होने तक शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले स्नातक अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति करने की ग्राम विकास विभाग ने जिला परिषदों को अधिकार दिए हैं। उन्हें शिक्षण सेवक की तर्ज पर नियुक्त किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षाधिकारी चिंतामण वंजारी ने बताया कि जल्द ही स्नातक अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Created On :   26 Aug 2019 2:31 PM IST