सात लाख के सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे भी ले गए चोर

CCTV cameras also carry thieves with accessories worth seven lakhs
सात लाख के सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे भी ले गए चोर
सात लाख के सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे भी ले गए चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए  दिल्ली गई  मेडिकल की रिटायर्ड महिला चिकित्सक के विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कचनार सिटी स्थित सूने घर पर धावा बोलकर चोरों ने करीब 7 लाख कीमत के हीरा जडि़त सोने व चाँदी के जेवर आदि चोरी कर लिए। चोर इतने शातिर व जानकार थे कि  घर में लगा सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी चोरी कर ले गए। दिल्ली से लौटने पर घर में हुई चोरी की जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विजय नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर वहाँ के रहवासियों में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार कचनार सिटी निवासी डॉ. श्रीमती किरणबाला मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 16 फरवरी को सपरिवार रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गई थी। वहाँ से 18 फरवरी की रात में वापस लौटी तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोरों ने अंदर घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे  सोने के 7 सिक्के, 1 जोड़ी चूडिय़ाँ, हीरा जडि़त कंगन, हीरे की अँगूठी, झुमकी, 2 चेन, अँगूठी, प्लेटिनम की अँगूठी, मंगलसूत्र, चाँदी के जेवर, चाँदी के बर्तन  के अलावा एक लैपटॉप चोरी कर लिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी गायब हैं। 
दंत चिकित्सक के क्लीनिक में चोरी 
इसी तरह लार्डगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दंत चिकित्सक के क्लीनिक में ताला तोड़कर ड्राज में रखे 20 हजार नकदी चोरी कर लिए। सूत्रों के अनुसार नॉर्थ सिविल लाइन निवासी डॉ. वायसी चाऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मालवीय चौक स्थित अंजुमन मार्केट में चाऊ डेंटल के नाम से उनका  क्लीनिक है। बीती रात पौने 9 बजे क्लीनिक बंद कर घर चले गये थे। शनिवार की सुबह सवा 11 बजे क्लीनिक पहुँचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर ने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ड्राज में रखे नकदी 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर चोरों का पता लगाने में जुटी है।

Created On :   21 Feb 2021 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story