सीसीटीवी कैमरों में तेल फेंककर दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की चोरी

CCTV cameras throw oil into shops, steal millions
सीसीटीवी कैमरों में तेल फेंककर दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरों में तेल फेंककर दुकानों में लगाई सेंध, लाखों की चोरी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। शहर के राजीव गांधी प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कॉम्प्लेक्स की आधा दर्जन दुकानों में एक नाबालिग ने दिन दहाड़े सेंधमारी की। शातिर बदमाश ने चोरी से पहले दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में तेल फेंक दिया था। जिससे कैमरों की स्क्रीन धुंधली हो गई थी। बदमाश ने लगभग सात से आठ दुकानों में चोरी का प्रयास किया। इनमें से एक दुकान से एलईडी, डीवीआर और मोबाइल का सामान चुरा ले गया। हालांकि नाबालिग की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़कर थाने लाई है।
कॉम्प्लेक्स की शॉप नम्बर 39 में संचालित एग्रो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अजय सिंह राजपूत ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान बीस मार्च से उनकी दुकान बंद है। गुरुवार को किसी आवश्यक कार्य हेतु वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे थे तो एक तरफ से शटर उठा हुआ था।  उनकी दुकान का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान का सीसीटीवी कैमरा टूटा पड़ा था और डीवीआर व एलईडी टीवी चोरी हो चुकी थी। अन्य दुकानों के भी शटर के ताले टूटे थे। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को थाने लाया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

Created On :   7 May 2020 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story