सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाला आरोपी

CCTV footage captured, accused of stealing mobiles in trains
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाला आरोपी
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रेनों में मोबाइल चुराने वाला आरोपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ट्रेनों में मोबाइल चोरी करने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की धरदबोचा। आरोपी से 4 मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में उसने यह मोबाइल चेन्नई, लखनऊ व संपर्कक्रांति एक्सप्रेस से चुराने की बात कबूली। मोबाइल जब्त कर आरोपी को जीआरपी के हवाले किया गया। कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त भवानी शंकरनाथ के मार्गदर्शन में की गई। 

सीसीटीवी फुटेज देख रहे उपनिरीक्षक एच.एल. मीना को एक व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की पॉलिथीन लेकर संदिग्ध स्थिति में घूमता नजर आया।  उन्होंने प्रधान आरक्षक शशिकांत गजभिये को इसकी सूचना दी। जिसके बाद आरक्षक ने परिसर में आरोपी को ढूंढ़ना शुरू किया। रात करीब 9 बजे आरोपी पूर्वी द्वार पर प्रीपेड ऑटो बूथ के पास देखा गया। जहां से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शमशाद खान (21),  गोंदिया निवासी बताया। 

नागपुर आने का कारण पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा था। ऐसे में उसके पास की पॉलिथीन की जांच करने पर उसमें 4 मोबाइल मिले। जिसके बारे में पूछने पर भी सही जवाब नहीं दे रहा था। ऐसे में उसमें एक मोबाइल से नंबर निकाल फोन लगाया गया। फोन तमिलनाडु में लगा, बताया गया कि, वह फोन उसी का है। 17 दिसंबर को ट्रेन नंबर 16093 से चोरी हो गया था। ऐसे में इसी तरह बाकी मोबाइल अलग-अलग ट्रेनों से चुराए जाने की बात सामने आई। आरपीएफ ने मोबाइल के साथ आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को जीआरपी के हवाले किया।

चौकीदार ने मांगा 10 लाख का हफ्ता, मामला दर्ज
हुड़केश्वर क्षेत्र में एक बिल्डर और डेवलपर्स की शिकायत पर पुलिस ने उसके ही चौकीदार पर 10 लाख का हफ्ता मांगने का मामला दर्ज किया है। बिल्डर राजू इटकेलवार ने चौकीदार पर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। हुड़केश्वर पुलिस ने चौकीदार ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना निखारे पर मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मुन्ना निखारे ने बिल्डर की अनुमति के बिना उसके रो हाउस का ताला तोड़कर कब्जा किया। जब इटकेलवार ने उससे कब्जा छोड़ने के लिए कहा तो वह उसे धमकी देकर 10 लाख हफ्ता  मांगने लगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लाॅट नं 8, चितले मार्ग, धंतोली, नागपुर निवासी पेशे से बिल्डर व डेवलपर्स है। उसका मौजा घोगली में  रमेश स्टेट नाम से रो हाउस व बंगला बनाने की स्कीम शुरू है। स्कीम में उन्होंने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ मुन्ना निखारे को चौकीदार के काम पर रखा था। राजू ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 से 19 दिसंबर 2019 के दरमियान आरोपी ने उनसे पूछे बिना ही घोगली स्थित रो हाउस नंबर  80 का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया। जब राजू ने उसे रो हाउस खाली करने के लिए कहा तो वह उससे गाली-गलौज करते हुए हफ्ता मांगने लगा। इतना ही नहीं तो, उन्हें जाने से मारने की धमकी भी दी। 
 


 

Created On :   20 Dec 2019 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story