उपराजधानी में उत्सव : उत्साह के साथ मना बैसाखी पर्व और बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस

Celebrated Baisakhi and Babasaheb Ambedkars birthday with enthusiasm
उपराजधानी में उत्सव : उत्साह के साथ मना बैसाखी पर्व और बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस
उपराजधानी में उत्सव : उत्साह के साथ मना बैसाखी पर्व और बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में बैसाखी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है। इस मौके पर कस्तूरचंद पार्क में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है, जहां काफी संख्या में सिख श्रद्धालु गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष माथा टेककर अरदास कर रहे हैं। बैसाखी मनाने के पीछे धार्मिक महत्तव हैं। इस दिन सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, जिसके बाद पांच प्यारों को पंथ में सर्वोच्च स्थान दिया गया था।

इन राज्यों में अलग है नाम

असम में बीहू, तो बंगाल में पोइला बैशाख के तौर पर इस दिन को मनाया जाता है। तमिलनाडू में पुथांडू, केरल में पूरन विशु और बिहार और नेपाल में सत्तू संक्रांति के रूप में भी आज का दिन खास है।

Created On :   14 April 2019 1:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story