पौधों की आरती उतारकर मनाया भाईदूज का त्योहार

Celebrated the festival of Bhai Dooj by taking down the aarti of plants
पौधों की आरती उतारकर मनाया भाईदूज का त्योहार
अनोखी बात पौधों की आरती उतारकर मनाया भाईदूज का त्योहार

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। स्थानीय गोधनी रोड स्थित प्रयासवन में सेवाभावी संस्थाओं की महिलाओं एवं प्रयासी महिलाओं ने शनिवार को पौधों को भाई बनाकर उसकी आरती उतारकर भाईदूज का त्यौहार मनाया। इस संस्था में 10 हजार पौधे रोपे गए हैं। इन पौधों का संवर्धन करने के लिए हर पौधे की ड्रीप एरिगेशन से सिंचाई की जा रही है। उसी प्रकार यहां पर अलग-अलग जोन बनाए गए हैं। जिसमें बटरफ्लाइजोन सबसे ज्यादा आकर्षित है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग प्रतिदिन भेंट दे रहे हैं। यही नहीं मिल्ट्री या पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवक सुबह शाम यहां रनिंग के लिए भी आते हैं। उसी प्रकार जो लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं वे भी इस प्रयासवन के पौने दो कि.मी. के ट्रैक पर घूमते नजर आते हैं। इस बार पौधों को भाई बनाकर भाईदूज मनाए जाने की सर्वत्र सराहना की गई। उपस्थितों ने इन पौधों को रोपकर इनके संवर्धन की भी जिम्मेदारी उठाई। इस समय प्रयास के सदस्य उपस्थित थे। 

Created On :   7 Nov 2021 1:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story