ओबीसी की जाति के अनुसार जनगणना की जाए, केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं

Census should be done according to the caste of OBC
ओबीसी की जाति के अनुसार जनगणना की जाए, केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं
मांग ओबीसी की जाति के अनुसार जनगणना की जाए, केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं

डिजिटल डेस्क, नागपुर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने ओबीसी की जातिनिहाय जनगणना करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी 2020 को आेबीसी की जातिनिहाय जनगणना करने का प्रस्ताव एकमत से पारित करके केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। राज्य सरकार भी जातिनिहाय जनगणना करने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आेबीसी विरोधी है। बिहार समेत कई राज्य जातिनिहाय जनगणना करने को तैयार हुए हैं। राज्य सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। उन्होंने मराठा समाज को आरक्षण देने का समर्थन किया।

प्रधानमंत्री के पास बताने के लिए कुछ नहीं
पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा गांधी परिवार को टारगेट कर रही है। प्रधानमंत्री के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी व किसानों के मुद्दे पर भाजपा बोलती नहीं है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी की सुरक्षा कम करने का काम केंद्र सरकार कर रही है।

कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में पटोले ने कहा कि कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना का समर्थन करती है। छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है आैर वहां पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है आैर वहां भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय हुआ है। महाराष्ट्र में भी पुरानी पेंशन योजना लागू होनी चाहिए।

अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भले ही शीत सत्र 30 दिसंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन हम अभी भी विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इस बारे में कानूनी पहलुआें पर भी िवचार हो रहा है। हमारी तरफ से इस बारे में जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं आैर आगे बजट सत्र में भी इसे उठा सकते हैं। विपक्ष को बोलने नहीं देने का आरोप विस अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर लगाया।
 

Created On :   30 Dec 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story