नैनो तरल डीएपी उर्वरक को केंद्र की मंजूरी

Center approves Nano liquid DAP fertilizer
नैनो तरल डीएपी उर्वरक को केंद्र की मंजूरी
ट्वीट नैनो तरल डीएपी उर्वरक को केंद्र की मंजूरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने नैनो यूरिया के बाद नैनो तरल डीएपी (डाई अमोनिया फॉस्फेट) उर्वरक को मंजूरी दे दी है। अब नैनो यूरिया की तरह ही नैनो तरल डीएपी बोतल में मिलेगी। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि उर्वरक में आत्मनिर्भरता की तरफ एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा है कि यह सफलता किसानों को अत्यधिक लाभ देने वाली है। अब एक बैग डीएपी भी, एक बोतल डीएपी के रूप में मिलेगी।  केंद्र सरकार ने उर्वरक सहकारी संघ इफको के बनाए नैनो डाई-अमोनिया फॉस्फेट को फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (उर्वरक नियंत्रण आदेश) में शामिल किया है। जिससे व्यावसायिक रिलीज का रास्ता भी साफ होने वाला है। इफको नैनो डीएपी तैयार करेगी जो भारतीय कृषी अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाला होगा। यूरिया के बाद डीएपी देश की दूसरी सबसे ज्यादा खपत वाली खाद है। जानकारी के मुताबिक देश में डीएपी की सालाना खपत 1.20 लाख करोड़ टन होती है। 10 से 12.5 मिलियन टन सालाना इसकी खपत होती है।
 

Created On :   5 March 2023 10:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story