- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- केन्द्र के स्वच्छ सर्वेक्षण...
केन्द्र के स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 अभियान का शुभारंभ, महाराष्ट्र के 340 गांवों में होगा सर्वेक्षण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2018 के अभियान का शुभारंभ किया। यह सर्वेक्षण अगले महिने की पहली तारीख से शुरु किया जाएगा। एक महीने तक चलने वाले इस इस अभियान में महाराष्ट्र के 340 गावों को शामिल किया गया है।
केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में देश के सभी 698 जिले शामिल किए गए हैं। प्रत्येक जिले से 10 गांव के हिसाब से इसमें 6980 गांवों का समावेश है। इस सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों और जिलों को 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से गांवों में गुणात्मक और मात्रात्मक मूल्यांकन के आधार पर सभी जिलों और राज्यों का वर्गीकरण किया जाएगा। यह वर्गीकरण स्वच्छता के प्रति नागरिकों की सोच और सार्वजनिक स्थानों पर सर्वेक्षण सहित स्वच्छता मानकों पर आधारित होगा।
उन्होने कहा कि इस बार सभी जिलों में व्यापक स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएगा। इसमें तरल और ठोस कचरा प्रबंधन भी शामिल है। देशभर के कुल 34900 सार्वजनिक स्थलों का सर्वेक्षण किया जाएगा। सर्वेक्षण के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 50 लाख नागरिकों के अनुभव और उनका ऑनलाइन फीडबैक भी लिया जाएगा।
Created On :   13 July 2018 9:50 PM IST