केंद्र सरकार ने इस्पात पर लगा निर्यात शुल्क वापस लिया

Center withdraws export duty imposed on steel
केंद्र सरकार ने इस्पात पर लगा निर्यात शुल्क वापस लिया
अधिसूचना जारी केंद्र सरकार ने इस्पात पर लगा निर्यात शुल्क वापस लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने इस्पात पर लगा निर्यात शुल्क वापस ले लिया है। वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की है। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि केंद्र ने इस वर्ष 22 मई से पहले की स्थिति फिर से बहाल कर दी है। केंद्र सरकार ने 58 प्रतिशत लौह तत्व से कम लौह अयस्क पिंडों और बुरादे, लोहे के छर्रों और कच्चे लोहे सहित विशिष्ट इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क वापस ले लिया है। एन्थ्रेसाइट कोयले, कोकिंग कोल, कोक और सेमी कोक तथा फेरोनिकेल पर भी आयात शुल्क रियायतों वापस ले ली गई हैं। सरकार ने कहा है कि इन उपायों से घरेलू इस्पात उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और निर्यात बढ़ेगा।
 
 

Created On :   19 Nov 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story