पांढुर्ना की बेनाम गुटखा फैक्टरी में सेंट्रल एक्साइज का छापा

Central Excise Raid at Pandhurnas Anonymous Gutkha Factory
पांढुर्ना की बेनाम गुटखा फैक्टरी में सेंट्रल एक्साइज का छापा
पांढुर्ना की बेनाम गुटखा फैक्टरी में सेंट्रल एक्साइज का छापा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना।नागपुर रोड स्थित एक बेनाम गुटखा फैक्टरी में शुक्रवार को सेंट्रल एक्साइज की दो टीमों ने छापामार कार्रवाई की। एक टीम नेे भुली रोड पर स्थित फैक्टरी के गोदाम में गुटखा मसाला और गुटखा मटेरियल का पंचनामा बनाया तो दूसरी टीम ने नागपुर रोड पर स्थित फैक्टरी का मेन गेट बंद कर अंदर विभागीय कार्रवाई की। टीम के अधिकारियों ने कार्रवाई की गोपनीयता का हवाला देते हुए जबलपुर कार्यालय में प्रतिवेदन सौंपने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल एक्साइज के वरिष्ठ अधिकारी कपिल कामले के मार्गदर्शन में असिस्टेंट कमिश्नर आशीष साहू सहित छह इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों ने जांच की। इस गुटखा फैक्टरी के दोनों ठिकानों पर देर शाम तक जांच चलती रही। बताया जा रहा है कि गुटखा फैक्टरी के भुली रोड स्थित गोदाम में अधिकारियों को नजर और बाजीराव गुटखे के कई बड़े पैकेट और खाली रैपर मिले। यहां किसी भी माल में मैन्युफैक्चर संबंधी जानकारी नहीं थी। सेंट्रल एक्साइज से आए अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद पूरा विवरण जबलपुर कार्यालय में जमा किया जाएगा।

Created On :   25 July 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story