केंद्र सरकार ने 8 यू-ट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक किया

Central government blocks 8 YouTube news channels
केंद्र सरकार ने 8 यू-ट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक किया
जानिए क्या है मामला केंद्र सरकार ने 8 यू-ट्यूब समाचार चैनलों को ब्लॉक किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 8 यूट्यूब समाचार चैनल, एक फेसबुक अकाउंट और दो फेसबुक पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है। सरकार के मुताबिक ये सभी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों के साथ संबंध और सार्वजनिक व्‍यवस्‍थाओं के बारे में गलत सूचना प्रसारित करने में संलिप्‍त थे। सरकार ने दिसंबर 2021 से लेकर अब तक 102 यू-ट्यूब चैनल और कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किए हैं।

Modi government did surgical strike on fake news 8 YouTube channels blocked  - India Hindi News - फेक न्यूज पर मोदी सरकार की 'डिजिटल स्ट्राइक', 8 यूट्यूब  चैनल को किया ब्लॉक

ब्‍लॉक किए गए चैनल्‍स में सात भारतीय और एक पाकिस्तानी समाचार चैनल शामिल है। लोकतंत्र टीवी, यू-एंड-वी टीवी, एएम रज़वी, सरकारी अपडेट और पाकिस्तान के न्यूज़ की दुनिया नाम के चैनल को बंद किया गया है। इन चैनलों को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के तहत ब्लॉक किया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि इन यू-ट्यूब चैनल्स की व्यूवरशिप 114 करोड़ से अधिक थी और 85 लाख से अधिक यूजर्स ने इन्‍हें सब्सक्राइब कर रखा था। मंत्रालय ने बताया है कि ये सभी चैनल्स विभिन्न मुद्दों जैसे कि भारतीय सशस्‍त्र बलों तथा जम्मू कश्मीर के बारे में फर्जी खबरें चलाते थे।

Created On :   18 Aug 2022 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story