श्रमिक विरोधी है केंद्र सरकार - विरोध दिवस मनाते हुए श्रम संगठन एटक और सीटू ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन  

Central government is anti-labour - Labor organization took out rally celebrating protest day
श्रमिक विरोधी है केंद्र सरकार - विरोध दिवस मनाते हुए श्रम संगठन एटक और सीटू ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन  
श्रमिक विरोधी है केंद्र सरकार - विरोध दिवस मनाते हुए श्रम संगठन एटक और सीटू ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन   श्रमिक विरोधी है केंद्र सरकार - विरोध दिवस मनाते हुए श्रम संगठन एटक और सीटू ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन  

डिजिटल डेस्क  छिन्दवाड़ा/परासिया। केंद्र सरकार की खिलाफत कर  विरोध दिवस मनाते हुए कोयलांचल में श्रम संगठन एटक और सीटू ने अलग-अलग रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा । श्रम संगठनों ने इस दौरान आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा देश के समस्त सार्वजनिक उपक्रमों के साथ कार्यरत स्थाई कर्मचारियों और अस्थाई  कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । कामगारों के अधिकारों में कटौती करने  श्रम कानूनों में फेरबदल कर नए कानून बनाए जा रहे हैं, जिससे देश में रोजगार का भीषण संकट उत्पन्न होने की स्थिति बन गई । सरकार की संविधान विरोधी- रोजगार विरोधी नीतियों का संगठन विरोध करता है। एटक ने इन मुद्दों को लेकर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी के नाम परासिया महाप्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा,  वहीं सीटू ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी संसाधनों, उद्योगों, कल कारखानों, खदानों, बैंकों, बीमा कंपनियों, रेल सेवा, हथियार बनाने वाले उद्योगों, खेती किसानी और तमाम प्राकृतिक संसाधनों को चंद विदेशी मुनाफाखोर कारपोरेट के हवाले कर रही ह। सीटू ने प्रधानमंत्री के नाम परासिया एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। 
 

Created On :   9 Aug 2021 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story