केन्द्र  सरकार पेंशनभोगियों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिंगल विंडो पोर्टल स्थापित करेगी

Central Government will set up single window portal for pensioners and retired senior citizens
केन्द्र  सरकार पेंशनभोगियों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिंगल विंडो पोर्टल स्थापित करेगी
सुविधा केन्द्र  सरकार पेंशनभोगियों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए सिंगल विंडो पोर्टल स्थापित करेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार पेंशनभोगियों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए केन्द्र सिंगल विंडो पोर्टल स्थापित कर रही है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने सोमवार की घोषणा करते हुए कहा कि पोर्टल न केवल पेंशनभोगियों के साथ निरंतर संप र्क को मजबूत करेगा बल्कि नियंत रुप से सुझाव और शिकायतें भी प्राप्त करेगा। पेंशन नियम 2021 की समीक्षा और युक्तिकरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की स्थायी समिति की आज यहां 32वीं बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से आम आदमी का जीवन आसान बनाने के लिए पेंशन नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कॉमन पेंशन पोर्टल के माध्यम से पेंशनभोगी व्यक्तिगत रूप से विभिन्न अधिकारियों से संपर्क किए बिना एक ही जगह पर शिकायत कर सकेंगे और उसका समाधान पा सकेंगे। जितेंद्र सिंह ने कहा कि डोरस्टेप सेवा शुरू होने के बाद से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से तीन लाख आठ हजार से अधिक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त किए जा चुके हैं।
 

Created On :   12 April 2022 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story