- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विभिन्न प्रकल्प एवं विकास कार्य की...
विभिन्न प्रकल्प एवं विकास कार्य की केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहरवासियों को यातायात सुविधा देने वाली आपली बस से हर माह करीब 7 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। ऑपरेटरों को रुपए नहीं मिलने से वह हड़ताल पर चले जाते हैं, ऐसी स्थित से बचने के लिए उन्हें प्रतिदिन होने वाली आय से रोज भुगतान करें, ताकि उन्हें डीजल खरीदने सहित अन्य भुगतान में समस्या न हो। यह बात केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने मनपा के सभागृह में विभिन्न प्रकल्प एवं विकास कार्य की समीक्षा बैठक में कही।
समस्याएं मुझे बताएं
गडकरी ने स्कैनिया द्वारा ग्रीन बस का संचालन बंद करने के नोटिस पर कहा कि यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। आपको संचालन में क्या समस्या आ रही है, मुझे बताएं। बसों से होने वाले घाटे को कम करने के लिए 400 बसों में सीएनजी की किट लगाएं। 23 अगस्त को स्कैनिया कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से दिल्ली में बैठक कर बस संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। गौरतलब है कि स्कैनिया ने सोमवार से ग्रीन बसें बंद करने का नोटिस दिया था। गडकरी ने कहा कि बस डिपो के लिए आरक्षित जगह पर बस पोर्ट बनाने का प्रस्ताव तैयार करें और लंदन ट्रांसपोर्ट की जानकारी लेकर शहर बस का संचालन करें।
शिल्पकारों के लिए आर्ट गैलरी बनाने के निर्देश
शहर के चित्रकार व शिल्पकारों के लिए आर्ट गैलरी बनाने का प्रस्ताव पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले ने प्रशासन की ओर भेजा था। प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कविवर्य सुरेश भट सभागृह में कलाकारों के लिए आर्ट गैलरी बनाने के निर्देश दिए, जिसमें आयोजकों से नाममात्र के लिए 500 रुपए का लेने के भी निर्देश दिए गए।
खेल और मैदान के लिए नियम बनाएं
बैठक में महापौर नंदा जिचकार, उपमहापौर दीपराज पार्डीकर, विधायक कृष्णा खोपडे, गिरीश व्यास, नागो गाणार, विकास कुंभारे, सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी, नगरसेवक अध्यक्ष प्रवीण दटके, ओएसडी सुधीर देउलगांवकर, विभागीय आयुक्त अनूप कुमार, मनपा आयुक्त वीरेंद्र सिंह, कलेक्टर व नागपुर सुधार प्रन्यास के सभापति अश्विन मुद्गल, मध्य रेल डीआरएम सोमेश कुमार, नागपुर मेट्रो के संचालक (प्रकल्प) महेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता उल्हास देबडवार, मनपा अतिरिक्त आयुक्त अजीज शेख, नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी कॉर्पोरेशन लि. के ओएसडी डॉ. रामनाथ सोनवणे, वास्तु विशारद अशोक मोखा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   13 Aug 2018 2:52 PM IST