सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मांगा हफ्ता, मामला हुआ दर्ज

Central Prison officials demanded money, case registered
सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मांगा हफ्ता, मामला हुआ दर्ज
सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने मांगा हफ्ता, मामला हुआ दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल के तीन जेल अधिकारियों द्वारा एक विचाराधीन कैदी से 1 लाख 8 हजार 500 रुपए का  हफ्ता मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के आदेश पर यह मामला विचाराधीन कैदी मदनकुमार बाबूलाल श्रीवास (62) घर नंबर 80, शिवाजी वार्ड, तहसील हिंगणघाट, वर्धा निवासी की शिकायत पर धंतोली थाने में दर्ज किया गया। मामला सेंट्रल जेल के तत्कालीन जेलर कृष्णा चौधरी, गुलाब खरडे और रवींद्र पारेकर पर धारा 384, 506, 34 के तहत दर्ज हुआ है। यह तीनों पुलिसकर्मी सेंट्रल जेल में बड़ी गोल के इंचार्ज थे। मामला 24 सितंबर 2014 से 24 अप्रैल 2015 के दरमियान का है। आयोग का गठन कर प्रकरण की जांच-पड़ताल किए जाने की खबर सामने आई है।

यह है आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेंट्रल जेल की बड़ी गोल के बैरक 1 व सेपरेट गुनाहखाना के रूम नंबर 23 में हत्या के मामले में मदनकुमार श्रीवास विचाराधीन कैदी है। श्रीवास का आरोप है कि सेंट्रल जेल के तत्कालीन कृष्णा चौधरी, गुलाब खरडे और रवींद्र पारेकर ने करीब 6 वर्ष पहले हफ्ता मांगा। श्रीवास ने पुलिस को बताया कि जेलर आरोपी कृष्णा चौधरी (बड़ी गोल इंचार्ज), गुलाब खरडे (बड़ी गोल इंचार्ज) और रवींद्र पारेकर (बड़ी गोल इंचार्ज)  ने श्रीवास को बड़ी गोल से हटाकर सेपरेट गुनाहखाना में रखने के लिए  व मारपीट करने की धमकी देकर 1 लाख 8 हजार 500 रुपए का हफ्ता मांगा।

हाईकोर्ट में गुहार

इस मांग के खिलाफ श्रीवास ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर उक्त तीनों जेलकर्मियों के खिलाफ धंतोली पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण दर्ज करनेवाले धंतोली थाने के उपनिरीक्षक परचुरे ने बताया कि श्रीवास विचाराधीन (अंडरट्रायल) कैदी है। वह फिलहाल जमानत पर है।   उस पर हत्या का मामला दर्ज है। इस मामले में वह विचाराधीन कैदी है। 

तीनों पुलिसकर्मियों का हो चुका है तबादला

सेंट्रल जेल प्रशासन के अनुसार, उक्त तीनों पुलिसकर्मियों का नागपुर की सेंट्रल जेल से तबादला हो चुका है। इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला वर्ष 2014-2015 के दरमियान का है। वह कहां कार्यरत हैं, मालूम नहीं। यह तीनों पुलिसकर्मी मौजूदा समय में कहां पर कार्यरत हैं, इस बारे में जेल प्रशासन ने कोई भी जानकारी देने में असमर्थता जताई है।

 

Created On :   14 May 2021 10:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story