इस समर वेकेशन में चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, टिकट के लिए देना होगा अतिरिक्त किराया

Central Railway will run 100 Summer Special Trains for vacations
इस समर वेकेशन में चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, टिकट के लिए देना होगा अतिरिक्त किराया
इस समर वेकेशन में चलेंगी 100 स्पेशल ट्रेनें, टिकट के लिए देना होगा अतिरिक्त किराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी की छुटिटयों में अपने गृह प्रदेशों में जाने के लिए ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने इस साल 100 ग्रीष्म कालिन ट्रेने चलाने का फैसला किया है। ये गाडियां मुंबई, पुणे से गोरखपुर, मंडुआडीह (वाराणसी) के बीच चलाई जाएंगी। हालांकि रेलवे इसके लिए विशेष शुल्क वसूलेगा। 

मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) मुंबई-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन नंबर 02009  12 अप्रैल से 7 जुलाई तक हर सोमवार को सुबह 5.10 बजे सीएसटी मुंबई से छूट कर अगले दिन दोपहर 12. 10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी की ट्रेन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 2.40 बजे छूट कर अगले दिन रात 8.50 बजे सीएसटी मुंबई पहुंचेगी। 

एलटीटी-मडुवाडिह (वाराणसी) साप्ताहिक विशेष एलटीटी से प्रत्येरक बुधवार (मंगलवार/बुधवार के मध्यट रात्रि को) 17 अप्रैल 2019 से 3 जुलाई 2019 तक (12 ट्रिप) रात 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.45 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। इसी तरह पुणे-गोरखपुर साप्ता हिक विशेष (26)01475 साप्ताहिक विशेष पुणे से प्रत्येीक रविवार को शाम 7.55  बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन गोरखपुर से प्रत्‍येक मंगलवार को सुबह 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झॉसी, उरई, कानपुर, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्तीे में रुकेगी। इसी तरह पुणे-मंडुआडीह साप्ताहिक विशेष 11 अप्रैल 26 जून के दौरान चलाई जाएगी। इनका आरक्षण 28 मार्च से शुरु होगा।  

Created On :   26 March 2019 9:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story