कराटे बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र

Certificates awarded to successful players in Karate Belt Examination
कराटे बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र
 वर्धा कराटे बेल्ट परीक्षा में सफल खिलाड़ियों को प्रदान किए गए प्रमाणपत्र

डिजिटल डेस्क, वर्धा। एचटीयूके ड्रेगन कराटे डो मार्शल आर्ट एसोसिएशन वर्धा व नेशनल शोतोरियु स्पोर्ट, कराटे डो ऑर्गनाइजेशन इंडिया की ओर से राष्ट्रभाषा प्रचार समिति पंडित रामेश्वर दुबे सभा भवन में कराटे बेल्ट परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा िनर्णायक सिंहान गावंडे टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ असो. नेशनल रेफरी व जज के मार्गदर्शन में ली। इस परीक्षा में वैष्णवी परतेकी, प्रज्वल आत्राम, ब्लू बेल्ट व सकत माने, संपदा माने, स्वरा वानरकर, आरोशी उमरे को ग्रीन बेल्ट और परि श्रीवास, राधा देशमुख, वेदिका अडकनेय, आयुषी उईके, नेहा मडावी ने ऑरेंज बेल्ट प्राप्त किया। आरोग्य बालसराफा, गयवा कोसोटे, करण इटकर, अनुष्का भानगोडे, जेविका हिमानी, आदित्य नेवाल, सोर्या साहू, सोहित चाहांदे, लक्ष कांबले, वीना रामकृष्णा, अथर्व शेंडे, पीयूष बाडगे, नीरज यादव, एलो बेल्ट प्राप्त सभी को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। परीक्षा को सफल बनाने हेतु सतीश वाघमारे, देविदास आत्राम, श्रुति गावंडे, नदीम शेख पठन ने प्रयास किया।

Created On :   3 Nov 2021 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story