अजमेर शरीफ में पेश की चादर, नवजवान संदल कमेटी ने किया सजदा

Chadar presented in Ajmer Sharif, Navjawan Sandal Committee did Sajda
अजमेर शरीफ में पेश की चादर, नवजवान संदल कमेटी ने किया सजदा
अकीदत के फूल अजमेर शरीफ में पेश की चादर, नवजवान संदल कमेटी ने किया सजदा

डिजिटल डेस्क, नागपुर| अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (र.अ.) का सालाना उर्स चल रहा है। हर साल यहां अकीदत के फूल व चादर पेश की जाती है। नवजवान संदल कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ खान की अगुवाई में अजमेर गए श्रद्धालुओं ने अजमेर शरीफ में चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ की। चादर पेश करने के बाद नियाज की व्यवस्था की गई।  इस अवसर पर ताज रहीम, वसीम खान, जावेद इकबाल, अशफाक पटेल, शाहिद खान, शाहबाज खान, शहजाद खान, बंटी, सोनू ताज, मुजीब खान, सैयद मोहसीन अली, फिरोज भाई, सरफराज खान, नफीस खान, एजाज भाई, शकील खान, मोहम्मद जहीन, इरफान, वकील, इम्तियाज खान, नसीम भाई, पिंटया, दामू कोरती, मुजाहिद खान, सागर कोरती आदि उपस्थित थे।

ऑरेंज सिटी वेलफेयर एसोसिएशन

अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ( र.अ. ) की दरगाह में नागपुर के श्रद्धालुओं ने चादर चढ़ाई और देश में अमन व सलामती के लिए दुआ मांगी। श्रद्धालुओं ने दरगाह परिसर में लोगों को मिठाई प्रसाद भी वितरित की। इस अवसर पर ऑरेंज सिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जुल्फेकार अहमद शानू, हसन रजा चिश्ती, अहफाज पटेल, फैज़ान खान, मोहम्मद साबिर, सैयद इंजमाम, सैयद फैज़ान, मोहम्मद मुशर्रफ, बोनी, मोहम्मद शाहरुख, सैयद  रिजवानुद्दीन, शोएब अहमद, सैयद सलाऊद्दीन आदि उपस्थित थे।

उर्स-ए-सरकार-ए कला व शेख-ए-आजम 14 को

वहीं सत्य और सौहार्द्र का पैगाम देने वाले हजरत सरकार-ए कला व शेख-ए-आजम की याद में ऑनलाइन कार्यक्रम का 14 फरवरी को जामिया अरबिया इस्लामिया स्थित रशीदीया हाॅल में किया गया है। नमाज जोहर के बाद कार्यक्रम शुरू होगा। अध्यक्षता अमीरे शरियत हजरत मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल कदीर खान करेंगे। कार्यक्रम की कयादत मदरसा जामिया अरबिया इस्लामिया के सचिव मौलाना कारी मोहम्मद अब्दुल अजीज खान कादरी करेंगे। मुख्य वक्ता मौलाना हकीकुल्लाह अशरफी व मौलाना अहमद शाह अब्दाली होंगे। सरकार-ए कला जामिया अरबिया इस्लामिया संस्था के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इस्लामिक शिक्षा के प्रचार और प्रसार में उनका योगदान है। उनके  करोड़ों अकीदतमंद पूरी दुनिया में हैं।  

 

 

Created On :   12 Feb 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story