सरेआम महिला के गले से झपटी चैन, सीसीटीवी में कैद वारदात

Chain snatching with woman in chhindwara mp
सरेआम महिला के गले से झपटी चैन, सीसीटीवी में कैद वारदात
सरेआम महिला के गले से झपटी चैन, सीसीटीवी में कैद वारदात

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित गेडाम बाड़ा में बुधवार दोपहर राह चलती महिला के गले से ढाई तोले की चैन झपटने की वारदात सामने आई है। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस नकाबपोश पल्सर सवारों की तलाश में जुटी है। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि पीडि़ता कुसुम पति स्वर्गीय पंजाबराव गेडाम (55) ने शिकायत दर्ज कराई है कि दोपहर 3.30 बजे वह अपने रिश्तेदार के घर से लौट रही थी।

कलेक्ट्रेट के सामने वाली गली से गेडाम बाड़ा मार्ग पर दोपहिया सवार दो युवकों ने उसे रोका। आसमान की तरफ इशारा करते हुए कुछ दिखाने की कोशिश की। जैसे ही नजरें आसमान की तरफ की तो नकाबपोश गले से सोने की चैन झपटकर भाग निकले। लूटी गई चैन ढाई तोला थी जिसकी कीमत 75 हजार रुपए आंकी जा रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

घटना स्थल की जांच के दौरान पुलिस ने एक घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की जांच की। जांच के दौरान बिना नम्बर की पल्सर सवार नकाबपोश दो युवकों की तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों को साफ कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

इन वारदातों का नहीं हुआ खुलासा

1 जुलाई की रात अमरवाड़ा के भुमका घाटी में नई आबादी अमरवाड़ा निवासी सोनू पिता अम्मू यादव (24) से नकाबपोश तीन आरोपियों ने दोपहिया वाहन लूटा था। इस मामले में भी पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं ढूंढ सकी।

30 जून की दोपहर चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम केरिया झिरिया में खेत में काम कर रही आशा बाई पति पूसू वर्मा (30) के गले से मंगलसूत्र और 200 रुपए लूटे गए थे। इस मामले में पुलिस ने नोनीबर्रा निवासी गोलू यादव को नामजद किया था। जो कि अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।

Created On :   6 July 2017 12:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story