तंटा मुक्ति समिति का अध्यक्ष 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Chairman of Tanta Mukti Samiti arrested for taking bribe of 7 thousand
तंटा मुक्ति समिति का अध्यक्ष 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
क्राइम से जुड़ी खबरें तंटा मुक्ति समिति का अध्यक्ष 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाड़ी। शराब दुकान के बारे में तहसीलदार के पास कोई लिखित शिकायत नहीं करने और न ही किसी प्रकार का आंदोलन करने के बदले में रिश्वत मांगने वाले दवलामेटी ग्रामपंचायत के सदस्य व तंटा मुक्ति समिति के अध्यक्ष को बुधवार की रात में एसीबी ने 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते कंट्रोल वाड़ी में गिरफ्तार किया। आरोपी प्रकाश शंकर मेश्राम (55) आठवां मैल वार्ड नंबर 4 ग्राम पंचायत दवलामेटी नागपुर निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  दवलामेटी ग्राम पंचायत के तंटा मुक्ति समिति अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सदस्य प्रकाश मेश्राम को हमेशा शराब विक्रेताओं के खिलाफ मोर्चा निकालकर शराब दुकान हटाने की मांग करते देखा गया। कई बार  तहसीलदार और जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत भी करते रहता था। इसी क्रम में उसने देसी शराब दुकान के मालिक (शिकायतकर्ता) को फोन कर शराब की दुकान के विरोध में  आंदोलन न करने और तहसीलदार के पास कोई शिकायत नहीं करने की बात की। इसके लिए मेश्राम ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए  हर माह रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने 7 हजार रुपए रिश्वत देने की बात की। इस दौरान शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय में उसके खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की। एसीबी की पुलिस  निरीक्षक सारंग मिराशी ने मामले की जांच की। बुधवार की रात करीब 8.30 बजे  वाड़ी के कंट्रोलवाड़ी इलाके में पानटपरी के पास जाल बिछाकर आरोपी प्रकाश मेश्राम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसीबी ने आरोपी के घर की तलाशी ली। घर पर कुछ नहीं मिला। आरोपी के खिलाफ वाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

मेडिकल स्टोर संचालक ने जहरीली दवा खाकर की आत्महत्या
उधर मेडिकल स्टोर संचालक भरत शाह ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने खुदकुशी क्यों की? इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालाजी कॉम्प्लेक्स, दूसरी मंजिल निवासी भरत नवनीतलाल शाह (56) ने गत 20 अप्रैल को जहरीली दवा खा ली, जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाने पर प्राथमिक जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर तहसील थाने के उपनिरीक्षक कणसे ने फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।  

साले ने किया जीजा पर हमला

बहन के साथ विवाद करने पर साले ने साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा पर शस्त्र से हमला कर जख्मी कर दिया। घायल इरफान अजहर  शेख (26) है। मानकापुर पुलिस ने इरफान की शिकायत पर उसके साले शाहरुख अनवर शेख (28) कैलासबाग कोडवा पुणे निवासी व उसके साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानकापुर निवासी इरफान अजहर शेख ने मानकापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि गत 19 अप्रैल का उसका पत्नी के साथ घरेलू कलह को लेकर विवाद हो गया। यह बात पता चलने पर आरोपी शाहरुख शेख  और उसके साथियों ने इरफान शेख के साथ मारपीट कर शस्त्र से हमला कर दिया।

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार

नरखेड़ तहसील के ग्राम मोवाड़ निवासी विवाहित महिला ज्योति अखिलेश कुशवाह (27) निवासी मोवाड़ ने अपने पति  से मोबाइल खरीदने के लिए पैसे देने की मांग की। पति द्वारा पैसे नहीं देने से आहत ज्योति ने 18 अप्रैल को घर में लटके सीलिंग फैन के लकड़ी के फाटे से फांसी लगाकर  आत्महत्या की। अखिलेश कीे रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया था। अखिलेश ज्योति को घर के कामकाज एवं उसके चरित्र पर शक करते हुए मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान किया करता था।  ज्योति के साथ अखिलेश ने 17 अप्रैल को मारपीट की। इसी से परेशान होकर ज्योति ने 18 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या की।

कारोबारी परिवार का बेटा घर से गायब, थाने में शिकायत 

लकड़गंज इलाके से एक कारोबारी परिवार का बेटा घर से अचानक गायब हो गया। आखिरी बार तेलंगखेड़ी परिसर में उसके होने की जानकारी सामने आई है। वह घर से निकलने के बाद किसी दोस्त से मिलने गया था। दो दिन पहले घर से गायब हुए इस युवक के परिजनों ने लकड़गंज थाने में शिकायत की है। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार पराग पोटे के अनुसार युवक के गुमशुदा होने की शिकायत ले ली गई है। घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा है कि वह क्रिकेट सट्टे का शौकीन था। बड़ी रकम हार जाने पर घर से निकल गया। हालांकि इस संबंध में देर रात तक अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।

एमडी तस्करी में युवती सहित 3 गिरफ्तार, डेढ़ लाख का माल जब्त

एमडी की तस्करी के मामले में अपराध शाखा पुलिस ने एक युवती सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दिव्या, शेख शाहरूख शेख कलीम  सम्राट अशोकनगर और मोहम्मद सलमान मोहम्मद सलीम अंसारी शारदा कंपनी चौक निवासी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहरूख गत कई दिनों से  एमडी की तस्करी में सक्रिय है। कुछ समय से दिव्या भी उसके साथ  खेप लाने के लिए  मुंबई, भिवंडी में जाती है।  गुरुवार को दोनों एमडी की खेप लेकर नागपुर लौटे थे।  सलमान उन्हें अपनी दोपहिया वाहन पर बैठाकर  यशोधरानगर ले जा रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने तीनों को वांजरा बस्ती के पास धर दबोचा

 

Created On :   22 April 2022 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story