दोस्त के घर में रह रहे हैं चंद्रकांत पाटील, उम्मीदवारी को लेकर विरोध

Chandrakant Patil living in friends house, opposed over candidature
दोस्त के घर में रह रहे हैं चंद्रकांत पाटील, उम्मीदवारी को लेकर विरोध
दोस्त के घर में रह रहे हैं चंद्रकांत पाटील, उम्मीदवारी को लेकर विरोध

डिजिटल डेस्क, पुणे। महायुति की ओर से पुणे के कोथरूड़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे चंद्रकांत पाटील अपने दोस्त के घर में रह रहे हैं। इसलिए अब वे पुणे में कहां रहेंगे, उनका घर नहीं है यह सवाल खत्म हो गए है। बता दें कि पाटील की उम्मीदवारी को लेकर विरोध अब भी जारी है। पाटील मुल कोल्हापुर के निवासी होने के कारण उनकी उम्मीदवारी पर कोथरूड़वासियों ने आपत्ति जताई है। सोशल मीडिया पर तो पाटील पुणे की समस्याएं कैसे हल करेंगे, उनका यहां घर नहीं है, वे कहां रहेंगे ऐसे सवाल उठाए गए। इन सवालों का जवाब पाटील ने पुणे में किराये से घर लेकर दिया है। इस संदर्भ में पाटील ने कहा कि मैंने कोथरूड़ स्थित कुंबरे टाऊनशिप के पास आरके प्रेस्टिज इमारत में एक मित्र का घर अस्थायी तौर पर लिया है। अब यहां रहने से अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच सकूंगा। मैं पिछले 12 सालों से विधान परिषद के लिए पुणे जिले समेत पांच जिलों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।

Created On :   8 Oct 2019 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story