चंद्रपुर, बल्लारशाह हैं देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन

Chandrapur, Ballarshah are most beautiful railway stations of country
चंद्रपुर, बल्लारशाह हैं देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन
चंद्रपुर, बल्लारशाह हैं देश के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मध्य रेलवे के नागपुर डिविजन में स्थित चंद्रपुर और बल्लारशाह भारतीय रेलवे के सबसे सुंदर स्टेशन चुने गए हैं। 11 जोन के 62 रेलवे स्टेशनों के बीच हुए मुकाबले में दोनों स्टेशन प्रथम पुरस्कार जीतने में सफल रहे। पुरस्कार स्वरूप 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए नागपुर डिविजनल रेलवे मैनेजर और उनकी टीम को बधाई दी है। चंद्रपुर और बल्लारशाह रेलवे स्टेशनों को ताड़ोबा जंगल पर आधारित मूर्तियों और चित्रों के जरिए सुंदर बनाया गया है।

स्टेशन पर ही यात्री ताडोबा जंगल की खूबसूरती का एहसास कर सकते हैं।स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों को ताड़ोबा आने का अहसास होता है जो अपने आप में सुखद है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि स्टेशन को खूबसूरत बनाने में चंद्रपुर के जिलाधिकारी, वन विभाग और नागपुर स्थित सरकारी फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी योगदान दिया।  बच्चों को आकर्षित करने के लिए कार्टून भी बनाए गए हैं। इस स्टेशन पर साफ-सफाई का भी ध्यान अच्छी तरह से रखा जाता है।

इसलिए विश्व प्रसिद्ध है ताड़ोबा 
उल्लेखनीय है कि चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा राष्ट्रीय अभयारण्य  का निर्माण वर्ष 1955 में हुआ था और यह 116.55 स्क्वेयर किमी. क्षेत्र में फैला हुआ है। 40 साल बाद 625.40 स्क्वेयर किमी. में ताड़ोबा अंधारी बाघ परियोजना (टीएटीआर) बनी। घने वन एवं बाघों के अस्तित्व के कारण ताड़ोबा शीघ्र ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच गया। यहां पर बाघ, तेंदुआ के साथ ही 21 प्रजाति के वन्यजीव पाए जाते हैं परंतु ताड़ोबा का मुख्य आकर्षण बाघ ही है।

इसलिए हर वर्ष हजारों की संख्या में राज्य ही नहीं बल्कि देश-विदेश से पर्यटक तथा सैलानी यहां पर आते हैं। पर्यटक और वाहनों से लाखों रुपयों का राजस्व ताड़ोबा को प्राप्त होता है। यहां पर बड़े पैमाने पर आने वाले पर्यटकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उनके निवास और भोजन की व्यवस्था हेतु मोहर्ली, पांगडी और कोल्हारा में पर्यटक संकुल का निर्माण किया गया है। 
 

Created On :   3 May 2018 12:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story