चन्द्रशेखर आजाद बोले - पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो करेंगे पीएम आवास का घेराव

Chandrashekhar Azad said - If the victims do not get justice, will agitation at PMs residence
चन्द्रशेखर आजाद बोले - पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो करेंगे पीएम आवास का घेराव
लखीमपुर खीरी चन्द्रशेखर आजाद बोले - पीड़ितों को न्याय नहीं मिला तो करेंगे पीएम आवास का घेराव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी है कि अगर लखीमपुर खीरी के पीडितों को सात दिन के भीतर न्याय नहीं मिला तो वे प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने शुक्रवार को यहां प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातो पर आंसू निकालने वाले प्रधानमंत्रीजी को आज किसान की चीखें नहीं सुनाई दे रही है। सरकार की आत्मा मर चुकी है, यदि सरकार की आत्मा जीवित है तो वह किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस ले। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ बर्बरता हो रही थी और देश के निर्दयी प्रधानमंत्री नखनऊ मे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे।

आजाद ने कहा कि सिर्फ सड़कों पर घूमना, अपनी बात बोलना आजादी नहीं होती है। मै समझता हूं कि आज आजादी सिर्फ आरएसएस और भाजपा के लोगों को मिली है। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह पीडितों को जल्द से जल्द न्याय दें। दोषियों को सात दिन के अंतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी पीएम आवास का घेराव करेंगे। इस दौरान उन्होंने आजाद समाज पार्टी की ओर से दिल्ली की सभी 272 सीटों पर नगर निगम चुनाव लडने का भी ऐलान किया। दिल्ली नगर निगम के चुनाव व र्ष 2022 में होने है।


 


 

Created On :   8 Oct 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story