नागपुर की जगह अजनी स्टेशन पर रुक रहीं ट्रेनें, जानकारी के अभाव में यात्री परेशान

Changes in stoppage of trains, heavy trouble to passengers
नागपुर की जगह अजनी स्टेशन पर रुक रहीं ट्रेनें, जानकारी के अभाव में यात्री परेशान
नागपुर की जगह अजनी स्टेशन पर रुक रहीं ट्रेनें, जानकारी के अभाव में यात्री परेशान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक महीने तक नागपुर रेलवे स्टेशन से छूटने व खत्म होने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें इतवारी व अजनी स्टेशन से चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अभाव में अजनी में रूकने वाली गाड़ियों के यात्री नागपुर में उसका इंतजार करते रह जाते हैं।

पिछले दो दिनों से नागपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, नंदीग्राम एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रेस आदि गाड़ियों के यात्री नागपुर स्टेशन पर आ रहे हैं, लेकिन जैसे उन्हें पता चलता है कि गाड़ी अजनी स्टेशन पर आएगी, दौड़ते-भागते अजनी स्टेशन पर स्टेशन पहुंच रहे हैं। एेसे में कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही है।

12772 नागपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 31 मई से 3 जुलाई तक अजनी पर आकर खत्म होगी।
12771 सिकंदराबाद-नागपुर एक्सप्रेस 30 मई से 2 जुलाई तक अजनी स्टेशन से चलाई जाएगी।  
11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस 30 मई से 3 जुलाई तक अजनी से छूटेगी।
11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 28 मई से 2 जुलाई अजनी स्टेशन पर खत्म होगी।

नागपुर के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वॉशेबल एप्रोन का काम किया जा रहा है। ऐसे में 30 मई से अगले 35 दिनों तक प्लेटफार्म बंद रहेगा। नागपुर स्टेशन पर वैसे ही गाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा रहने से बाकी प्लेटफार्म पर इन गाड़ियों को रोकना संभव नहीं हो रहा है। कुछ गाड़ियों को अजनी व इतवारी से चलाया जा रहा है। इस संबंध में रेलवे ने प्रचार-प्रसार भी किया है, लेकिन कुछ यात्रियों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पाई है।
 

Created On :   3 Jun 2018 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story