- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Changing mentality of new generation, Now hospitality of knowledge and service
दैनिक भास्कर हिंदी: नई पीढ़ी की बदल रही मानसिकता, अब ज्ञान और सेवाभाव का सत्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ज्ञान का जन्म कहीं भी हो सकता है, इसके लिए पोषक वातावरण होना आवश्यक है। यहां किसी का स्त्री का सत्कार नहीं, बल्कि ज्ञान, प्रज्ञान और सेवाभाव का सत्कार है। नई पीढ़ी की मानसिकता बदल रही है। यह बात वरिष्ठ पत्रकार सुरेश द्वादशीवार ने कही। अवसर यशवंतराव चव्हाण विभागीय केंद्र की ओर से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम में 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि जीतने वाली बबीता सुभाष ताडे के सम्मान समारोह का था। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमंत बाबूराव धनवटे सभागृह में आयोजित किया गया। मंच पर कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के कुलपति अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, दत्ता मेघे ग्रुप ऑफ स्कूल की संचालिका आभा मेघे, यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डा. गिरीश गांधी, सत्कार मूर्ति बबीता सुभाष ताडे उपस्थित थे। बबीता ताडे का सम्मान अतिथियों द्वारा शॉल-श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीना निकम ने किया।
सावित्री पुत्री का सत्कार
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मिश्रा ने कहा कि यह सत्कार देश की आधुनिक सावित्री पुत्री का है। यह सत्कार उपेक्षाओं की मुक्ति का सत्कार है। उन्होंने बबीता ताडे का अभिनंदन किया और भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की। प्रमुख अतिथि आभा मेघे ने नवरात्रि के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में देवी के नौ रूपों का वर्णन करते हुए कहा कि अगर महिला मन में कुछ करने की ठान लें तो वह असफल नहीं हो सकती। बबीता के साथ ही उनके पति सुभाष का भी अभिनंदन किया जिन्होंने निरंतर बबीता को आगे बढ़ने में मदद की।
400 बच्चों की खुशी मेरे लिए महत्वपूर्ण है
मिड डे मील बनाकर 1500 रुपए कमाने वाली खिचड़ी काकू' ने न सिर्फ अपने ख्वाबों को पूरा किया है, बल्कि यह साबित कर दिया है कि अगर जज्बा अौर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है। उन्होंने सवालों के बड़े सुलझे हुए जवाब दिए। बबीता ताडे ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। अपना मनोगत व्यक्त करते हुए बबीता ताडे ने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मैं 1 करोड़ रुपए जीत गई हूं, लेकिन अभी भी में बच्चों के लिए खिचड़ी बनाऊंगी। मेरे लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा 400 बच्चों की खुशी मेरे लिए महत्वपूर्ण है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सहकारी बैंक में बिना खाताधारक की जानकारी के होता रहा लेन-देन, कमिश्नर के आदेश पर शुरू हुई जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: इन 10 भाषाओं के 100 से भी कम भारतीय हैं जानकार
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्रकारिता के लिए अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान होना भी जरूरी - प्रकाश दुबे
दैनिक भास्कर हिंदी: खतरनाक इमारतों से अनजान मनपा, जीर्ण इमारतों की लिस्ट तक नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: सामान्य ज्ञान में फिसड्डी निकले एक्सीलेंस और मॉडल स्कूल जाने वाले शिक्षक